घर से गायब छात्र की 5वें दिन बाजरे के खेत में कुएँ के पास मिला शव , दोस्तों पर ही हत्या का आरोप!

बीते 7 सितंबर को घर से दो दोस्तों के साथ गया था अंबारी बाजार आखिरी बार इन्ही दोस्तों संग आया था नज़र -घर से लगभग 200 मीटर दूर बाजरे के खेत में मिला शव…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाज़ार के पांडेय का पूरा गांव में बाजरे के खेत में 17वर्षीय छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पुलिस के साथ ही स्वान(डॉग) दस्ते संग फॉरेंसिक टीम भी पहुँची। परिजन छात्र के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

अंबारी के पाण्डेय का पूरा गांव निवासी हर्षित चौबे 17 पुत्र मुकेश चौबे 7 सितंबर से घर से लापता था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छात्र के दो दोस्तों पर के खिलाफ 8 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया था। अंबारी की शराब की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में तीनों शराब लेते साथ दिखे थे। पुलिस दोनों दोस्तों जगदीश यादव पुत्र करमजीत यादव व नकुल राजभर पुत्र रामकरन राजभर को घर से उठायी भी थी जिस संबंध पूछताछ हुई थी ।

इस दौरान बुधवार को सुबह हर्षित का शव उसके घर के पास बाजरे के खेत मे मिला। सुबह गांव के लोग खेत की तरफ गए थे। खेत से उठ रही दुर्गंध के सहारे लोग शव के पास पहुँच गए। सूचना पर अंबारी चौकी और फूलपुर कोतवाली पुलिस भी पहुँच गयी। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया। खोजी कुतिया खेत मे मिले चप्पल और पिलाश को सूंघकर गांव में एक आरोपी के घर तक गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजन छात्र के गायब होने के बाद से ही लगातार अंबारी चौकी और फूलपुर कोतवाली के चक्कर लगा रहे थे, इस अंतराल में पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्य न करने के चलते परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। छात्र की मौत से घर का चिराग बुझ गया। उसकी एक बड़ी बहन शिवांगी है। माता प्रेमशीला और दादा त्रिलोकी चौबे और पिता मुकेश सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

प्रभारी कोतवाली गंगाराम बिंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा, जो भी इस में जिम्मेदार होगा बक्सा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट…. बीरेंद्र यादव 

 

ये भी पढ़ें...