दुर्घटना….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। मंगलवार 02.07.2024 को भोर में पांच बजे के करीब शौच के लिए जा रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, इस सम्बन्ध में लालजी पुत्र भाईलाल बिन्द निवासी ग्राम सांवडीह (भोरई का पूरा) थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज ने भाई हरिश्चन्द्र पुत्र भाईलाल बिन्द उम्र 45 वर्ष नि0 उपरोक्त के दिनांक 02.07.2024 को समय करीब 05.00 बजे सुबह शौच के लिये रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर फौरी सूचना अंकित की गयी । शव के पोस्टमार्टम व पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।
रिपोर्ट…. ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 779