चालक ट्रक छोड़ हुआ फ़रार, मृतक के भाई ने दर्ज़ कराई एफ.आई.आर……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। अनियंत्रित मालवाहक ट्रक ने एक ही परिवार के एक पुरुष सहित तीन को मारी टक्कर, पुरुष की मौत, बहन, भांजी गंभीर रूप से घायल हालत चिंता जनक, ट्रक चालक हुआ फ़रार । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 02.07.2024 को अब्दुल वहाब पुत्र श्री स्व0 मो0 जिलानी नि0 ग्राम मोहल्ला कोहना, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज ने समय 09.00 बजे सुबह आयशर वाहन सं0 UP 70 AT 6104 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर वादी के भाई अब्दुल अहद उम्र करीब 37 वर्ष, बहन आबिदा बानो, व भांजी युमना रहमान को टक्कर मारना जिससे अब्दुल अहद उम्र करीब 37 वर्ष की मृत्यु हो गई, तथा आबिद बानो व युमना रहमान उपरोक्त का गम्भीर रूप से घायल हो गईं, इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 206/2024 धारा 281/125(बी)/106(1) भारतीय न्याय संहिता, 2023 बनाम आयशर वाहन सं0 UP 70 AT 6104 का चालक नाम व पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 आकाश सचान के द्वारा सम्पादित की जा रही है । शव के पोस्टमार्टम व पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।
रिपोर्ट… ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज