शोक समाचार…..
Phoolpur express
फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर , (फतगुदीयां) निवासी समाजसेवा से जुड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम की माता शमीमा 85 का मंगलवार को स्वास्थ बिगड़ने पर इलाज के दौरान निधन हो गया। वे काफी दिनो से बीमार चल रही थी।
उन्हे पुराना मिर्चा मंडी फूलपुर के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इसके पूर्व ईदगाह में उनके पार्थिव शरीर को आगे रखकर नमाज अदा की गई। इसके बाद लोगों ने कंधा दिया। कब्रिस्तान शव लाया गया। यहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान काफी संख्या में हिंदू मुसलमान मौजूद रहे।

Author: Phoolpur Express News
Post Views: 997