पीएम सूर्य घर योजना , का निशुल्क पंजीकरण, आजमगढ़ जिले के सभी डाकघरों में दी गई व्यवस्था

खुश खबर….

Phoolpur express 

फूलपुर, आजमगढ़। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना का पंजीकरण निशुल्क जिले के सभी डाकघरों में शुरू हो गया है। सात मार्च तक इसकी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। स्कीम के अंतर्गत सरकार सोलर पैनल लगवाने में सब्सिडी का लाभ भी देगी l इसके अलावा इस स्कीम के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली भी मिलेगी ।

 प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में सरकार द्वारा 1 करोड़ से ज्यादा घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जाएंगे। सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए यह स्कीम शुरू की है। इस योजना में गरीब और मध्यम वर्ग के लोग शामिल हैं । सरकार इस स्कीम में सोलर पैनल लगाने में सब्सिडी का लाभ देगी l ऐसे में लोगों पर सोलर पैनल लगाने की लागत का बोझ नहीं आएगा। सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी लाभार्थी के अकाउंट में डायरेक्ट आएगी।

अपने क्षेत्र के पोस्टमैन/ग्रामीण डाक सेवक से मिलकर पिछले छः माह के अंदर जमा बिजली बिल की प्रति के आधार पर पंजीकरण होगा। इस संदर्भ में आजमगढ़ मंडल प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय डाकघरों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना संबंधी पंजीकरण हेतु निर्देशित किया गया है l साथ ही ग्रामीण डाक सेवक घर घर जाकर भी पंजीकरण का कार्य करेंगे।

रिपोर्ट….आर हुसैन 

ये भी पढ़ें...