विभागीय अधिकारियों के लापरवाही से विद्युत कर्मी कि इलाज के दौरान मौत

विद्युत कर्मी की मौत दुखद……

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, प्रयागराज।  फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिसौरा पावर हाउस में कार्यरत पारसनाथ पटेल निवासी बाकराबाद थाना मऊआइमा को एसडीओ,व जैई के फोन‌ करने पर विधुत कर्मी द्वारा टांसफार्मर ठीक करने के लिए गया था।

लेकिन अधिकारियों के लापरवाही के चलते बिजली सप्लाई बहाल होने से बिजली का तेज झटका लगने से विघुत कर्मी मौके पर बुरी तरहां झुलस गया जिसे आन फानन में इलाज के लिए हासपिटल भेजा गया जहां उसके इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक कि पुत्री अंजली पटेल के प्रार्थना पत के आधार पर पुलिस द्वारा एसडीओ व जैई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

रिपोर्ट……प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!