जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण आवश्यक है।_डीएम नवनीत सिंह चहल

समाधान दिवस पर जिलाधिकारी पहुंचने……

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, प्रयागराज। फूलपुर तहसील मुख्यालय में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रयागराज जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के पहुंचने से भारी भीड़ जुटी। जिलाधिकारी के पहुंचते ही प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के एक दिव्यांग महिला जो अपने जमीन संबंधित विवाद को लेकर तहसील दिवसों में कई दिनों से चक्कर काट रही थी उसे महिला के समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी ने उपस्थित उपजिलाअधिकारी फूलपुर तपन मिश्रा को व सम्बंधित थरवई क्षेत्र के पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण कराए।

फूलपुर बार एसोसिएशन के तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिवपूजन तिवारी उपाध्यक्ष उमाकांत अवस्थी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय में जनसमस्याओं को लेकर एक पत्र दिया गया जिसमें उन्होंने मांग करते हुए कहा कि तहसील परिसर से पार्किंग को हटाया जाए व कार्यालयों से पत्रावलियों का ग़ायब होना व लेखपाल व कानूनगो का अनुपस्थिति रहना आदि मांग को लेकर अपनी बात रखी जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त विषय को गम्भीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने का अश्वासन दिया। तहसील समाधान दिवस में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी तपन मिश्रा, एसीपी मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह,तहसीलदार राजेन्द्र पाल,नयाब तहसीलदार धनंजय सिंह, एसडीओ विघुत विभाग प्रजाल मिश्रा, बीडीओ हनुमान प्रसाद, आदि के आलावा अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे

रिपोर्ट…प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज

ये भी पढ़ें...