अखिलेश यादव की कांग्रेस को सीधा जवाब……
Phoolpur express
लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा मोदी के नेतृत्व में चुनावी बिगुल फूंक कर धुआं धार प्रचार ,जनसभाएं कर रही, वहीं इंडी गठबंधन अभी तक किसी भी निष्कर्स पर पहुंचती नजर नही आ रही। उल्टा इंडी गठबंधन टूट बिखराव के साथ गठबन्धन के प्रमुख पार्टियों के नेता पार्टी छोड़ कर ही जा रहे जब की लोकसभा चुनावों में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस'(INDIA) के बीच सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. उत्तर प्रदेश में सपा के साथ गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे का गणित गड़बड़ा गया है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को अल्टीमेटम ले दिया है.
सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 15 सीटों की लिस्ट देकर कहा है कि यही अंतिम सूची होगी. अगर कांग्रेस इन 15 सीटों पर सहमत है, तो उत्तर प्रदेश में इंडी अलायंस का गठबंधन रहेगा. अगर कांग्रेस इससे ज़्यादा सीटों की मांग करेगी, तो वो सपा को स्वीकार नहीं है, और इसी को लेकर अखिलेश बना रहे हैं राहुल की यात्रा से दूरी , सोमवार को पत्रकारों से हुई बातचीत में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस पहले सीटों के बंटवारे करें इसके बाद ही यात्रा में शामिल हुआ जा सकता है, वहीं कांग्रेस के बसपा के साथ जाने को लेकर आ रही खबरों के बीच अखिलेश यादव ने कहा कोई भी पार्टी कहीं भी जा सकती है लेकिन हम यात्रा में तभी शामिल होंगे जब गठबंधन सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन जाती है। वही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़, “कांग्रेस को आज सपा को जवाब देना है. अगर कांग्रेस अपनी सहमति दे देती है, तभी कल अखिलेश यादव रायबरेली में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे. अगर कांग्रेस ने आज शाम तक सहमति नहीं दी, तो अखिलेश राहुल की यात्रा से दूरी बना सकते हैं. उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुक्रवार को चंदौली जिले से शुरू हुई।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वह रायबरेली में इस यात्रा में शामिल होंगे लेकिन वह साफ शब्दों के सोमवार को इनकार कर दिया साथ ही चंदौली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पल्लवी पटेल के सामिल होने से भी अखिलेश यादव नाराज है। वहीं सोमवार को आ रही खबरों के अनुसार अब समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी को मात्र 11 सीटों पर ही सहमति बनानी चाह रही है जबकि यह आंकड़ा पहले चार या पांच के बीच था लेकिन राष्ट्रीय लोकदल के भाजपा में चले जाने से अब कांग्रेस को समाजवादी पार्टी कुछ बड़ा स्पेस देने के पक्ष में है। फिलहाल इन सब के बीच राजनीतिक पंडितों ने हिंदी गठबंधन के भविष्य पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।