मौनी अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किया, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात

मौनी अमावस्या पर्व पर विशेष तैयारी……

फूलपुर एक्सप्रेस

प्रयागराज। संगम तट पर इस वर्ष के लगने वाले माघ मेला के लोक आस्था के पर्व मौनी अमावस्या पर लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओ के आने कि संभावना को देखते हुए व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है। संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन व मेला प्रशासन व प्रयागराज पुलिस की तरफ से विशेष तैयारी की की गई है , जगह-जगह पुलिस अधिकारीयों, कर्मचारियों को मुस्तैद कर दिया गया है श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो जिसके लिए अन्य शहरों से आने वाले वाहनों को मेला क्षेत्र से दूर बाहर पार्किंग में रोका जा रहा है। मेला क्षेत्र में पैदल आने वाले श्रद्धालुओं का प्रशासन द्वारा अलग रूट बनाया गया है आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो सके इसके लिए जिला प्रशासन व मेला प्रशासन ने विशेष तैयारी कर रखी है। श्रद्धालुओं के मेला क्षेत्र में आने जाने का पैदल रूट संगम आने का पैदल मार्ग संगम आने वाले स्नार्थियों को जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क से आकर काली रैम्प से होते संगम अपर मार्ग से संगम तक जाने का मार्ग बना है।

संगम से वापस जाने वाले श्रद्धालु वापसी पैदल मार्ग संगम क्षेत्र से अक्षय वट से होते हुए इंटरलॉकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग, त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे।

मेला क्षेत्र वाहन प्रतिबंध रहेंगे

मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की प्रबंध माघ मेला क्षेत्र में 7 फरवरी की रात्रि 10:00 बजे से वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है या प्रबंध 10 फरवरी को रात्रि 12:00 बजे तक रहेगा।मेला क्षेत्र में प्लाट नंबर 17 गल्ला मंडी दारागंज पार्किंग हेलीपैड पार्किंग काली सड़क पर बने पार्किंग एवं ओल्ड जीटी रोड के कछार पार्किंग बनाया गया है।

रिपोर्ट……ब्यूरो प्रमुख प्रयागराज

अरुण कुमार (पत्रकार) फूलपुर एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें...