पावर एंजिल के सशक्तिकरण कि तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

कार्यशाला आयोजित….

फूलपुर, प्रयागराज। में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अन्तर्गत पॉवर एंजिल के सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु अभियान संचालित किये जाने हेतु ब्लॉक स्तर पर सुगमकर्ताओं की 03 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन दिनाँक 03 फरवरी, 2024 को बीआरसी फूलपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति द्वारा किया गया।

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में लिंग संबन्धी रूढ़ियों, आधा फुल कॉमिक्स, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, बॉडी शेमिंग पर चर्चा के नुकसान व किशोर किशोरियों के हाइजीन,रक्ताल्पता व संतुलित भोजन पर चर्चा की जाएगी। इसमें प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय से मीना मंच सुगम कर्ता के रूप में एक नोडल शिक्षक ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में संदर्भदाता शत्रुंजय शर्मा, अतुल कुमार जायसवाल व रामेन्द्र सक्सेना द्वारा विभिन्न गतिविधियों द्वारा जेंडर स्टीरियोटाइप्स पर भी चर्चा की।

रिपोर्ट……प्रिंस मोदनवाल संवाददाता फूलपुर, प्रयागराज

ये भी पढ़ें...