राम नाम तू जपले राम युग फिर से आया है,, विकास मिश्रा। भजन पर झूमे श्रोता

राम नाम की भजन……

फूलपुर,प्रयागराज। श्रेत के वरुणा बाजार में स्थित वरूणेशवर महादेव मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भोजपुरी गायक कलाकार विकास मिश्रा द्वारा गाये भजन राम नाम तू जपले राम युग फिर से आया है,व मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे।

आदि भजनों से उपस्थित श्रोताओं का ताली बजाने को मजबूर कर दिया लोग उक्त गाये गये भजन पर नृत्य भी करते नजर आए उक्त कार्यक्रम में श्रेत के आलावा दूर दराज के काफी संख्या लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक प्रधान पुजारी शिवसेवक पूरी, विवेक व कार्यक्रम का संचालन राजकुमार आंजना ने किया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!