आजमगढ़ SP अनुराग आर्य ने फूलपुर व कई थाना प्रभारी का किया स्थानांतरण

Share

आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य जिले के कानून व्यवस्था को सूचित दुरुस्त बनाए रखने के क्रम में कई थाना प्रभारी का स्थानांतरण किया है मुबारकपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर उन्हें कार्यमुक्त किया गया है वही फूलपुर कोतवाली प्रभारी निहारनंदन कुमार को मुबारकपुर, रानी की सराय थाना प्रभारी शशि चंद्र चौधरी को फूलपुर, मेहनाजपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र को रानी की सराय , क्राइम ब्रांच प्रभारी सुरेश कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध मेहनाजपुर, थानाध्यक्ष रौनापार संजय कुमार पाल को थानाध्यक्ष कप्तानगंज, थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य को थानाध्यक्ष रौनापार, थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल को थानाध्यक्ष गंभीरपुर, थाना अध्यक्ष गंभीरपुर विनय कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बिलरियागंज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना तहबरपुर प्रदीप कुमार को थानाध्यक्ष तरवा, थानाध्यक्ष तरवा रामप्रसाद बिन्द को प्रभारी सीटीसी मॉनिटरिंग सेल स्थानांतरण किया गया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!