



लखनऊ/दिल्ली एनसीआर यूपी बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके,इस शुक्रवार आधी रात को 11: 30 बजे के करीब आए भूकंप का केंद्र नेपाल रहा जिसकी तीव्रता 6.4 रही यह झटका 40 सेकंड से अधिक समय तक महसूस किया गया झटका 3 से 4 बार महसूस किए गए तेज झटके, लोग डर के मारे निकले घरों से बाहर अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना की खबर प्राप्त नहीं हुई, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई जिसके कारण एक बड़े दुर्घटना की आशंका भी जताई जा रही फिलहाल अभी तक कोई ऐसी जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई, गांव, शहर,कस्बों में लोग निकले घरों से बाहर , बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले घर के अंदर जाने को तैयार नहीं।

Author: Phoolpur Express News
Post Views: 49