परख संस्था के द्वारा स्टेट एजुकेशनल अचीव सर्वे के माध्यम से छात्र-छात्राओं से पूछे गए प्रश्न , प्रश्नपत्र ओमर के माध्यम से हल किया

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत लिया जा रहा बच्चों का टेस्ट यह प्रयास परख संस्था के माध्यम से हो रहा बच्चों में अन्य विद्यालयों के शिक्षा नीति को तुलनात्मक स्तर से परख ने के लिए किया जा रहा यह कार्य।

आजमगढ़। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत( सी बी एस सी बोर्ड)इंग्लिश मीडियम विद्यालय, न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल फूलपुर

में शुक्रवार परख संस्था के द्वारा स्टेट एजुकेशनल अचीव सर्वे के माध्यम से छात्र-छात्राओं को हिंदी और मैथ के सब्जेक्ट का प्रश्न पत्र ओमर के माध्यम से पूछे गए थे इस परीक्षा आयोजन में क्लास 3 से 30 स्टूडेंट क्लास 6 से 30 स्टूडेंट का चयन किया गया था चयनित छात्राओं ने इस परीक्षा कार्यक्रम में सफल चयनित छात्राओं ने इस परीक्षा में बड़े ही उत्साहित होकर परीक्षा में सम्मिलित हुए ।

इस आयोजन में शिक्षा विभाग के फील्ड इन्वेस्टिगेटर सुरेंद्र यादव व सच्चिदानंद यादव के देखरेख में यह परीक्षा सफलता पूर्वक नई शिक्षा नीति के मापदंडों के अंतर्गत संपन्न हुई समापन पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका यादव व वाइस प्रिंसिपल संयुक्त समाज व दिलीप मिश्रा ने परीक्षा में सम्मिलित समस्त छात्र-छात्राओं को अच्छे परिणाम आने की शुभकामना और अग्रिम बधाई दी।

इसी कड़ी में भोरमऊ स्थित
श्री कृष्ण इन्टर कॉलेज में भी फील्ड इन्वेस्टिगेटर के माध्यम से परख संस्था के द्वारा स्टेट एजुकेशनल अचीव सर्वे के माध्यम से छात्र-छात्राओं को हिंदी और मैथ के सब्जेक्ट का प्रश्न पत्र ओमर के माध्यम से प्रस्तुत किए गए जिसका लिखित परीक्षा छात्र छात्राओं ने दिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल अरविन्द कुमार अस्थाना सहायक अध्यापक पंकज कुमार बड़े बाबू हरिकेश यादव व प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रमोद प्रजापति सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!