



जोधपुर : राज्यपाल महोदय के आदेश से मारवाड़ मेडिकल विश्वविद्यालय जोधपुर के प्रथम कुलपति पद का कार्यक्रम करने पर आज बुधवार को मेडिकल कॉलेज जोधपुर मैं मारवाड़ मेडिकल विश्वविद्यालय कार्यालय में कुलपति साहब का वरिष्ठ नर्स कर्मचारी नेता संपत राज चौहान ने कुलपति साहब का साफा पहनकर माला पहनकर वह गुलदस्ता देकर हार्दिक अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया श्री जितेंद्र राठौर श्री हुकम चंद चौहान श्री कैलाश गोयल श्री भवानी शंकर नायक श्री देवराज चौहान श्री दीपक कुमार सोनगरा श्री मनोज कुमार वह श्री उमर खान ने कुलपति साहब का माला पहनकर स्वागत करते हुए.
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
जयपुर । में बुधवार को एक सामूहिक बलात्कार का मामला पुलिस ने दर्ज किया बताया जाता है कि बजाज नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के जानने वाले दो लोग ही उसे डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया , बताया जाता है कि महिला किसी कार्य से उन व्यक्तियों के साथ कहीं गई थी इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, इस घटना के जांच की जिम्मेदारी एसीपी संजय शर्मा को सौंप।
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
जयपुर । में बुधवार को एक सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया जिसमें पुलिस ने नामजद एफ आई आर दर्ज किया बताया जाता है कि बजाज नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के जानने वाले दो लोग ही उसे डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया , बताया जाता है कि महिला किसी कार्य से उन व्यक्तियों के साथ कहीं गई थी इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, इस घटना के जांच की जिम्मेदारी एसीपी संजय शर्मा को सौंप।
हिन्दुओ पर हो रहा है पाकिस्तान मे जूल्म, अस्ति विसर्जन के लिए हरिद्वार का वीजा दे भारत !
बीकानेर : पाकिस्तान मे हिन्दुओ पर हो रहा है जूल्म दैनिक करिश्मा एक्सप्रेस समाचार पत्र को पाकिस्तान के कराची शहर के रामसिह ( बदला हुआ नाम ) ने जानकारी दि है। कि हमारे यहा बहुत जूल्म हो रहे है। कोई कही सुनवाई नही होती है। शिकायत करने पर अपराधियो के साथ पुलिस वाले भी डराते है बच्चो को स्कूल मे पढ़ा नही सकते है क्योकि वहा बच्चो को इस्लाम पढ़ाया जाता है इस्लाम मे तालिम दि जाती है लोगो को जिंदा जला दिया जाता है। मार दिया जाता है। लेकिन यहा वैसे तो कोई हुकुमत नही है। और है तो कोई सुनवाई नही होती है। मंदिरो मे पुजा पाठ करने से रोका जाता है। जबरन हिन्दू लड़कियो को इस्लाम ग्रहण करवाया जाता है। इस लिये हम अपनी बच्चियो कि शादी हिन्दुस्तान मे करवाना चाहते है। क्योकि पाकिस्तान मे इन का भविष्य महफूज नही है। वही हमारा भारत सरकार से निवेदन है। कि वह हमे हमारे परिजनो कि अस्तियो का विसर्जन करने हरिद्वार जाने हेतू वीजा दे।। विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करना आसान नहीं होता और इन विपरीत परिस्थितियों में भी पाकिस्तान में निवास कर रहे हिंदुओं में अपनी धार्मिक पहचान के साथ अपनी संस्कृति और सभ्यता को भी सजाय रखना एक बहुत बड़ा कार्य है।
