पंचायत उधमपुर के योजनाओं को देख कर उड़ जाएंगे होश जांच टीम ने नहीं किया बहुत सारे योजनाओं की जांच

Share

रिपोर्ट सिराज खान 
बिहार के सुपौल जिला के प्रखण्ड छातापुर पंचायत उधमपुर के उप मुखिया सहित नौ वार्ड सदस्यों के द्वारा पंचायता के मुखिया महांद प्रसाद यादव, पंचायत सचिव मोहमद सलामुद्दीन और पंचायत तकनीकी सहायक ब्यूटी कुमारी पर पंचायत में हो रहे अनियामिता,और सरकारी पैसा का गमन और दुरुपयोग के लिखित आरोप लगाया, आवेदन पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकरी द्वारा गठित पांच सदस्यो टीम ने की उधमपुर पंचायत की जांच और जांच टीम ने मापा दरवाजे और आंगन में बिछे फाइबर ब्लॉक, आंगन, दरवाजे और घर के पीछे व्यक्तिगत प्रयोग के लिए बने थे सोखता, देखा चन्द ही महिनों में नाला और सोखता हुआ दुरुस्त, और कही कही देखा गया की बांसवारी और बाथरूम तक बने थे वही सड़क तथा अधिकतर योजनाओं पर नहीं मिला योजना सबंधित बोर्ड।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!