बनवारी शंकर महाविद्यालय सिमराहा,सहरसा में परीक्षा बहुत ही शांति और शिष्टाचार के अनुकूल शांतिपूर्ण तरीके से हुई

सहरसा बिहार : बनवारी शंकर महाविद्यालय सिमराहा , सहरसा में आज प्रथम पाली में मात्र एक परीक्षार्थी उपस्थित रहे। और वही दूसरी पाली में कुल 360 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वही सभी परीक्षार्थी छात्र और छात्राओ की परीक्षा कुल पांच भवनों में हो रही थी। सभी वर्ग में दो – दो शिक्षक कार्यरथ थे । सभी शिक्षकों के द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा ले रहे थे । वही प्रथम पाली की परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दिन के 01:00 बजे तक ली गई। वही दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 02:00 बजे से प्रारंभ की गई और शाम के 05:00 बजे तक चली । वही प्रवेश करते समय सभी परीक्षार्थियों के चेहरे से मास्क हटाकर और उनके चेहरे को एडमिट कार्ड के फोटो से मिलाकर पुष्टि करने के बाद सभी परीक्षार्थियों को बारी-बारी से प्रवेशद्वार के अंदर प्रवेश करने दिया गया । वही सभी परीक्षार्थियों को बनवारी शंकर महाविद्यालय में प्रवेश करने से पहले सभी परीक्षार्थियों को गेटमैन के द्वारा बाहर से ही यह सूचना दी गई कि जो भी परीक्षार्थी फोन तथा कोई अन्यउपयोगी वस्तु लेकर कॉलेज गेट के अंदर प्रवेश ना करें । वही सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के अंदर समय-समय पर सभी बच्चों पर शिक्षकों की कड़ी निगरानी के साथ-साथ कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई । वही बनवारी शंकर महाविद्यालय परीक्षा भवन के अंदर सभी परीक्षार्थियों को प्यास लगने पर समय-समय पर पानी भी पिलाई जाती थी और परीक्षार्थियों के लिए बनवारी शंकर महाविद्यालय के परीक्षा भवन के अंदर मौसम खराब होने के कारण बिजली उपकरण जैसे पंखा , लाइट (रोशनी) का खास रूप से ख्याल रखा गया । वही बनवारी शंकर महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक डॉ योगेंद्र कुमार के निर्देशाअनुसार सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी शिक्षक एवं शिक्षिका परीक्षा क्लास में पूर्ण अनुशासन के तौर पर नजर आए। वही बनवारी शंकर महाविद्यालय कॉलेज सिमराहा ,सहरसा में परीक्षा बहुत ही शांतिपूर्ण और शिष्टाचार के अनुकूल कराया गया ।

 

बिहार वरिष्ठ पत्रकार चेतन सिंह

ये भी पढ़ें...