सहरसा बिहार : कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सह अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी का आरोप है कि सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मेरे खिलाफ भ्रामिक करके इंडिया टीवी न्यूज चैनल के द्वारा खबर को चलाई हैं। बता दें आपको कि मिन्नत रहमानी सुपौल से विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी थे मिन्नत रहमानी जी कांग्रेस पार्टी के जाने माने नेता माने जाते हैं।
वही बता दे आपको की मिन्नत रहमानी जी ने 23 जुलाई को साइबर अपराध शाखा पटना में आवेदन देते हुए ये आरोप लगाया है कि सांसद गोपाल जी ठाकुर द्वारा भ्रामक समाचार को प्रसारित कर माहौल खराब कर दंगा भड़काने की कोशिश की है।
कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सह अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने आवेदन के द्वारा यह शिकायत की है की दिनांक 23 जुलाई 2023 को नेशनल न्यूज चैनल इंडिया टीवी द्वारा दरभंगा में दो समुदायों के बीच अशांति फैलाने वाली एक भ्रामक खबर को दिखाया गया । जिस कारण से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति बन गई। इसी खबर को दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर द्वारा टिट्ट करके दो समुदायों को भ्रमित करने का कार्य किया गया और इनका मकसद था की फेक न्यूज को प्रसारित – प्रचारित कर दंगा भड़काने और हिंसा फैलाने का कार्य किया गया !
ऐसा आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सह अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर के खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। और कहा कि त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन ने इस खबर का खण्डन करते हुए टिट्ट किया जिसके पश्चात इंडिया टीवी ने उस खबर को हटा तो दिया लेकिन खंडन प्रसारित नही किया परन्तु सांसद गोपाल जी ठाकुर ने उक्त खबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से नहीं हटाया उनके दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गई।
वही कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सह अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने यह आरोप लगाया कि इस प्रकार से भ्रामक और तथ्यहीन खबर का प्रचार प्रसार करके शांतिप्रिय माहौल को भंग करने का प्रयास करना चाहा जो की देश समाज के खिलाफ एक अपराध है। वही कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सह अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने आवेदन में यह बताया है कि उक्त खबर के टिट्ट का लिंक का सलग्र किया है।वही मिन्नत रहमानी ने दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर और इंडिया टीवी न्यूज पर साइबर अपराध शाखा से उचित कारवाही की मांग की है।
हालाकि इस खबर की पुष्टि या ठोस दावा हमारा चैनल किसी भी प्रकार से नहीं करता है। सारी खबर साइबर क्राइम पटना को कांग्रेस पार्टी के कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सह अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी के द्वारा दी गई आवेदन के द्वारा इस खबर को हमारे न्यूज चैनल पर प्रकाशित किया जा रहा है।
बिहार वरिष्ठ पत्रकार चेतन सिंह
