( रिपोर्ट –चेतन सिंह, ब्यूरो चीफ ) सहरसा में युवाओं को दिया जा रहा काम करने का सुनहरा अवसर , वही जानकारी देते हुए मावा कुरियर & हायरिंग मैनेजर रंजीत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सहरसा में एक नया कुरियर डिलीवरी के लिए सहरसा जिला अंतर्गत कंपनी को काम के लिए लड़कों की जरूरत है। वही रंजीत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आए दिन बेरोजगारी की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ गई है इसे ध्यान में रखते हुए भी प्रेस वार्ता के अनुसार जानकारी साझा कर मेहनती युवाओं को काम का अवसर मिले इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या होगी वही रंजीत शर्मा ने कंपनी का नाम: MAWA Courier and Logistics के माध्यम से युवाओं को काम देने की बात कही है। जिसमें 10वीं पास छात्रों को बाइक पर डिलेवरी का काम सहरसा जिला अंतर्गत दिया जाएगा जिसमें ड्राइवरी लाइसेंस , आरसी , पेन , आधार सहित अन्य दस्तावेज अनिवार्य होगा वही रंजीत शर्मा ने कहा कि लड़के सुबह से शाम तक जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे और अपने और अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे ताकि उन्हें काम के लिए इधर उधर न भटकना पड़े और न किसी से उधार मांगना पड़े वही उन्होंने सोशल मीडिया के मावा कुरियर पर इस बात की जानकारी भी दी है।