( रिपोर्ट– चेतन सिंह, ब्यूरो चीफ) सहरसा के जिला कबड्डी संघ सहरसा के सचिव आशिष रंजन सिंह ने खेल भवन सहरसा में नौभट्टा के निवासी ओम राज को सहरसा से सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता खेलने हेतु चंडीगढ़ पंजाब के लिए किया रवाना जिसमें बिहार टीम का प्रतिनिधित्व ओम राज करेगें। वही जिला कबड्डी संघ सहरसा के सचिव आशिष रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट दिनांक 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक चंडीगढ़ पंजाब में खेला जाएगा । कबड्डी संघ सहरसा जिला अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा ओम राज के चयन से सहरसा का नाम रोशन हुआ वो अच्छा खेले यही मनोकामना है। वही जिला कबड्डी संघ सहरसा के सचिव आशिष रंजन सिंह ने कहा कि ओम राज को पूरे बिहार का नाम गर्व से ऊंचा करने का मौका मिला है और हम सभी चाहते है कि इस प्रतियोगिता को जीतकर बिहार का नाम अपने माता पिता का नाम रौशन करे वही आशीष रंजन सिंह ने किसी भी तरह की आर्थिक मदद करने की भी बात कही । ओम राज को खेल भवन से रवाना करने में जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष डॉक्टर रवि, पंकज गुप्ता, सुनील कुमार झा, तुषार कात्यायन, पूजा कुमारी, रिशु सिंह, आदि कई खिलाड़ी मौजूद थे।