पैक्स चुनाव में उतरे सभी पैक्स उम्मीदवार को जनता के सही फैसले का इंतजार

Share

दिवारी पंचायत / बिहार। (रिपोर्ट– चेतन सिंह) सहरसा जिले के दिवासी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के युवा उम्मीदवार कुमार आर्यन उर्फ कृष्णा कुमार ने बताया कि इस बार गांव समाज के लोग बहुत ही होशियारी और समझदारी के साथ उम्मीदवार का करेंगे चयन वही पैक्स अध्यक्ष पद के नामांकन जारी कर सभी उम्मीदवार को उनके चुनाव चिन्ह मिल चुके है। सभी पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार अपने अपने वोट की अपील घर घर जाकर पैक्स चुनाव में खड़े उम्मीदवार वोट डालने की जनता से अपील कर रहे हैं। वही कुमार आर्यन उर्फ कृष्णा कुमार ने बताया कि उनके पिताजी स्वर्गीय रामप्रवेश सिंह लगातार 2 बार चुनाव में उतरकर पैक्स अध्यक्ष पद से दो बार चुनाव जीत विजयी रहे हैं वहीं अब उनके पिता नहीं रहे तो अब उनकी जगह जनता की सेवा का मौका उन्हें मिले इसलिए वह दिवारी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन कर चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं। वही कुमार आर्यन उर्फ कृष्णा कुमार ने कहा अगर हमारी जीत हुई तो समय पर खाद बीज और सरकार के तरफ से जो भी किसानों को सुविधा मिलती है।वो सभी सुविधा प्रदान करेंगे बता दे कि जानकारी के अनुसार इस बार दीवारी पंचायत से वोटरों की संख्या लगभग 1755 है। तो वही भरौली धग़जरी से वोटरों की संख्या लगभग 850 के आस पास बताई जा रही हैं। अब पैक्स चुनाव में उतरे सभी पैक्स उम्मीदवार को जनता के सही फैसले का इंतजार

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!