आज ही के दिन मिला था यूपी पुलिस का झण्डा
आजमगढ़ : झंडा दिवस पर आजमगढ़ पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा झंडारोहण कर, अपनी वर्दी पर झंडे का स्टीकर लगाया गया। वहीं, पुलिस कर्मियों को झंडा दिवस के महत्व तथा पुलिस मुख्यालय के संदेश को पढते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रेरणा, उनके अमूल्य निर्देशन में सुदृढ कानून व्यवस्था एवं अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति के अन्तर्गत उ0प्र0 पुलिस द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप प्रदेश को माफियाओं एवं संगठित अपराधियों से मुक्त करते हुए एक सुरक्षित एवं समृद्ध प्रदेश का निर्माण कर जनता में पुलिस का विश्वास कायम किया गया इसके लिए सभी को बधाई दी गयी।
आजमगढ़ पुलिस लाइन में झंडारोहण के दौरान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक, लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान प्रदान की है जिसका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है।
23 नवम्बर का दिन पुलिस के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस है, जिसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर 1952 को हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी द्वारा पुलिस को ध्वज प्रदान किया गया। 23 नवम्बर 1952 के बाद प्रति वर्ष सैनिक कल्याण के लिए झंडे के स्टीकर जारी किए जाते हैं। प्रति वर्ष पुलिस झंडा दिवस के अवसर (23 नवंबर) को पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं।
पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है। यह सिलसिला 23 नवंबर 1952 से लगातार जारी है। इस आवसर पर पुलिसलाइन के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भी झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर व सभी राजपत्रित अधिकारीगण सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।