मामी आ जाएंगी, छोड़ दीजिए… बागपत में युवती से कांग्रेस नेता करते रहे अश्लील हरकत!..वीडियो वायरल

यूनुस चौधरी का अश्लील वीडियो वायरल….

उत्तर प्रदेश : बागपत जिले के कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस नेता एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं। वीडियो में लड़की बार-बार कहती सुनी जा रही है कि मामी आ जाएंगी, छोड़ दीजिए। उसके बाद भी जिला अध्यक्ष उसे बार-बार बुला रहे हैं। मामला बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र का है। वीडियो में कांग्रेस नेता और एक युवती के बीच अश्लील बातचीत होती भी दिख रही है।

युवती का आरोप है कि कांग्रेस नेता के पद और नाम की भी जानकारी दे रहे हैं। उसे आर्थिक मदद करने के लिए कांग्रेस नेता ने बड़ौत कस्बे में बुलाया था, जहां युवती के मामा का घर है। पीड़िता ने आगे बताया कि उसकी मां का देहांत हो गया है। उसके पिता बहुत बीमार रहते हैं। उसकी एक छोटी बहन और छोटा भाई है, जिनकी देखभाल के लिए उसे नौकरी की जरूरत थी। इसके लिए पीड़िता ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष से मदद मांगी थी। आरोप है कि जिला अध्यक्ष ने पीड़िता को बड़ौत बुलाया। इसके बाद पीड़िता अपने मामा-मामी के घर बड़ौत चली आई।

इसके बाद जिला अध्यक्ष उसके मामा के घर पहुंच गए। घर आबादी से थोड़ी दूर है। आरोप है कि जिला अध्यक्ष ने युवती की मदद करने के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पीड़िता बार-बार कह रही है कि उसकी मामी आ जाएंगी… छोड़ दीजिए… रहने दीजिए…। वहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि यह वीडियो मेरा नहीं है। यह साजिश है। मैंने लिखित शिकायत तो नहीं की लेकिन पुलिस से जांच कराने का आग्रह किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल होने की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!