पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम मच

फूलपुर, आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में पत्नी से बिवाद के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । युवक के आत्महत्या करने से परिजनों में कोहराम मच गया । पवई थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पवई थाना के गद्दो पुर गाँव निवासी रविंद्र राजभर 30 वर्ष पुत्र रजई राजभर शुक्रवार को पत्नी से कहासुनी के बाद फांसी लगा ली। 6 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गद्दोपुर निवासी रविंद्र राजभर पेंटिंग व ड्राइविंग का काम करता था। 6 वर्ष पहले प्रियंका के साथ रविंद्र का विवाह हुआ था।

शुक्रवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई पत्नी नाराज होकर बच्चों को लेकर मायके चली गई। शुक्रवार की रात लगभग 9:00​ बजे घर के बरामदे में बल्ली के सहारे साड़ी के फंदे से लटक कर जान दे दी । ग्रामीणों ने रात को देखा तो घर से 100 मी दूर दूसरे घर पर सो रहे बड़े भाई को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़े भाई और माता-पिता घर पहुंचे तो देखें की रविंद्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने शव को नीचे उतारा व शनिवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पवई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास एक पुत्र एवं एक पुत्री है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

ये भी पढ़ें...