दाढ़ी वाले लड़कों के खिलाफ लड़कियों ने निकाली रैली, लगे क्लीन सेव के नारे!

वायरल वीडियो के विषय में पूरी जानकारी न होने के बाद भी वायरल हो रहा वीडियो….

फूलपुर एक्सप्रेस

दिल्ली। सोशल मीडिया अजब गजब वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन जो अभी वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि कुछ लड़कियों का एक ग्रुप रैली निकाल रही है मगर यह रैली बहुत ही अजीब रैली है। लड़कियां क्लीन शेव बॉयफ्रेंड के लिए रैली निकाल रही हैं, दर्जनों की संख्या में निकली लड़कियों के हाथों में अलग-अलग स्लोगन लिखी तख्तियां हैं। एक पर लिखा है, ‘No Clean Shave No Love’ तो दूसरे पर लिखा है, ‘दाढ़ी हटाओ प्यार बचाओ।’ एक पर लिखा है, ‘दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड रखो, Choice तुम्हारी।’ इसी तरह अलग-अलग तख्तियों पर अलग-अलग लाइन लिखी हुई है और रैली के दौरान लड़कियां इन बातों को चिल्लाकर चिल्लाकर बोल भी रही हैं। मगर इस रैली को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है कि यह रील के लिए है, किसी प्रमोशन के लिए है या फिर किसी इवेंट के लिए है, या सच में लड़कियों को लड़कों की दाढ़ी से समस्या उत्पन्न हो रही है मगर वीडियो अभी खूब वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो को एक्स हैंडल पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- ऐसा कुछ लड़के करे तो बवाल हो जाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- अब तो पता नहीं किस किस के लिए क्लेश हो रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- दाढ़ी से क्या दिक्कत है इन्हें? चौथे यूजर ने लिखा- इनके घर वाले ये देखकर इनकी कुटाई नहीं करते क्या? वहीं एक यूजर ने लिखा- ये क्या है, मुझे लगता है बस दिखावे के लिए हो रहा है या फिर रील्स के लिए,

दाढ़ी वाले लड़कों के खिलाफ नारा लगाती लड़कियां

फिलहाल इस वीडियो पर कमेंट आना अभी जारी है साथी लाइक और शेयर भी तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं कुछ क्लीन सेव दोस्त अपने दाढ़ी वाले दोस्तों को भी शेयर कर रहे हैं, तो जो लड़कियां अभी तक अपने बॉयफ्रेंड को सीधे तौर पर क्लीन सेव के लिए नहीं कह पा रही थी अब वह इस वीडियो को उनको शेयर कर क्लीन से होने के लिए मैसेज दे रही हैं।

ये भी पढ़ें...