संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी पे लटकता मिला, मृतका के पिता ने दहेज हत्या का दर्ज कराया मुकदमा!

बुधवार की रात्रि कमरे में फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर कोतवाली के दुर्वासा पन्डौली में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे लटकता हुआ शव मिला है । फांसी के फंदे पर विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गयी । मायका पक्ष के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया है ।पुलिस विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

फूलपुर कोतवाली के दुर्वासा पन्डौली निवासी सुष्मिता पाण्डेय उम्र 28 वर्ष पत्नी नीरज पाण्डेय का शव ससुराल में बुधवार की रात्रि में उसके कमरे फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है,  गुरुवार को पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतिका सुष्मिता पाण्डेय का मायका थाना देवगांव के हैबतपुर में है । भाई नीरज पाण्डेय का कहना है कि बहन सुष्मिता की शादी 22 मई 2021 को हुई थी । उसके बाद से ही बहन सुष्मिता को ससुराल के लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे । बहन के ससुराल पक्ष के लोगो को जाकर समझाया बुझाया गया था ,लेकिन उसके बावजूद दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे । अंततः ससुराल के लोगों ने बहन सुष्मिता को जान से मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया, मृतिका के पिता विजयी पाण्डेय के तहरीर पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मृतिका विवाहिता के पास 1 लड़का श्रेयांश डेढ़ वर्ष एवं लड़की श्रेया 3वर्ष की है । पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

ये भी पढ़ें...