



बच्ची की प्यारी सी मुस्कान पर फिदा हो जाएंगे आप….
फूलपुर एक्सप्रेस
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम रील पर एक ऐसा वीडियो चल रहा है जो बरबस ही आपको कई बार उस वीडियो को स्क्रॉल रिवाइंड करके देखने पर मजबूर कर देगा किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया यह वीडियो एक उस क्यूट सी बच्ची का है जो अपने परिजन के स्कूटर पर पीछे की तरफ मुंह कर बैठकर कर सामने चल रहे कार की तरफ देखते हुए अपनी क्यूट सी मुस्कान के साथ अपनी भावनाएं प्रदर्शित कर रही है,
https://www.instagram.com/reel/C–7fUSSoft/?igsh=MWxjNnllZGF3ZDlrcA==
और इसका वीडियो बनाने वाले ने इंस्टाग्राम अकाउंट @jeetu07jeet नामक अकाउंट से पोस्ट शेयर किया गया है इस वीडियो पर लाइक 229k कमेंट 2240 तो शेयर 27.5k सोशल मीडिया प्रेमियों ने किया है, कमेंट में लोगों ने समय और परिस्थितियों के अनुसार इन नन्ही सी प्यारी सी बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ ढेर सारा प्यार आशीर्वाद दिया है, और वही कुछ लोगों ने भगवान से यह प्रार्थना किया है कि बच्ची की मुस्कान को किसी की नजर ना लगे.
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://phoolpurexpressnews.in/wp-content/uploads/2024/09/jeetu07jeet_20240912_4.mp4?_=1