ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत, फूलपुर कोतवाली पुलिस ने लाश को भेजा पोस्टमार्टम हाउस!

देर शाम तक मृत महिला की नहीं हो पहचान……

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। गुरुवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर ग्राम के रेलवे के पटरी पर 11 बजे के करीब ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गई प्रथम दृश्या अज्ञात महिला 55 से 60 वर्ष के बीच के उम्र की प्रतीत हो रही है साथ ही साधारण पहनावा व गले में तुलसी की माला पहने हुए हैं, महिला दि ल्ली से चलकर आजमगढ़ को जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस के चपेट में आने से मृत हुई है, ट्रेन से कटकर महिला का शरीर दो हिस्सों में बट गया था, हालांकि चेहरे से पहचान की कोशिश की जा रही थी जो देर शाम तक सेनाख्त ना होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रथम दृश्या अज्ञात अधेड़ महिला द्वारा जानबूझकर पटरी पर लेटकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या किया गया प्रतीत हो रहा है, दिल्ली से चल कर शाहगंज से फूलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व आउटर सिग्नल से पहले ही कैफियत एक्सप्रेस से महिला के काटने की सूचना लोको पायलट द्वारा स्टेशन मास्टर को दी गई स्टेशन मास्टर द्वारा स्थानिक कोतवाली किस संबंध में सूचना देने पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर मृत महिला के लाश को अपने कब्जे में लेते हुए सिनाख्त की कोशिश की जिसमें असफल रहने पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!