सावन के दूसरे सोमवार मंदिर शिवालयों पर रही भारी भीड़, व्यवस्था बनाने में लग रहे सामाजिक संस्था ज़ेड एफ एम के लोग

Share

सामाजिक संस्था ज़ेड एफ एम ने पेश किया सौहार्द, सेवा का मिशाल सेवा में आगे आए मुस्लिम बंधु….

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, आजमगढ़। सावन के दूसरे सोमवार देवाधिदेव महादेव के पूजन अर्चन जलाभिषेक के लिए शिवालय मंदिरों पर भक्तों की लंबी कतार देखी गई, भगवान भोले शंकर के भक्ति कावड़िया ने जहां दुर्वासा, मुंडेश्वर नाथ शंकर जी तिराहा सहित आदि मंदिरों पर प्रमुख रूप से जलाभिषेक किया तो वही अर्ति महिलाओं ने शिव मंदिरों और शिवालयों पर विशेष पूजन अर्चन किया,

कांवड़ियों के लिए सुगम मार्ग आवागमन के लिए सुनिश्चित किया गया तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर स्थानीय पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को संभाले रखा जबकि सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने भी कावड़िया भक्तों को जलपान व विश्राम के लिए अपना सहयोग प्रदान किया इसी कड़ी में शंकर जी तिराहा, दुर्वासा, मुंडेश्वर नाथ रोड, आदि स्थानों पर शिव भक्तों कावरियो के लिए विशेष व्यवस्था की गई जिसमें प्रमुख रूप से जेड एफ एम सामाजिक संगठन के संस्थापक जीशान अहमद के दिशा निर्देशन में उनके प्रतिनिधि डंपी तिवारी सगड़ी, अध्यक्ष, प्रवक्ता रफीक फूलपुरी ने रविवार सोमवार मध्य रात्रि तक मुंडियार रोड फूलपुर पर कावड़, यात्री श्रद्धालुओं के लिए जलपान अल्प विश्राम का व्यवस्था किया, कार्यक्रम को लेकर शासन के अधिकारियों, पुलिस कर्मी एवं संगठन के मजबूत कार्यकर्ताओं के साथ फूलपुर आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल सहित सभासदगण उपस्थित रहे, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष मदन जी, कार्यालय प्रभारी सूरज यादव, समाजसेवी शहाबुद्दीन भाई,सेक्टर प्रभारीरमेश जी,अंकित, नसीम,नरेश, प्रहलाद, फहीम आज़मी, साकिब सिद्दीकी, पूर्व प्रधान महेंद्र जी,सनी सोनकर, राहुल,कुणाल अन्य संगठन के साथी कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!