महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विशेष आयोजन……
Phoolpur express
फूलपुर,आजमगढ़। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चैतन्य झांकी एवं शोभायात्रा, आध्यात्मिक जागृति संस्था, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया। मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व परमपिता परमात्मा शिव की महिमा के आध्यात्मिक ज्ञान और जीवन में सच्ची सुख शांति आनंद और सहज राजयोग के विस्तार के लिए आध्यात्मिक जागरूक करने के लिए चैतन्य शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा में भगवान शिव के विशाल शिवलिंग के साथ भगवान श्री राम श्री कृष्ण राधा कृष्णा भगवान शंकर सहित सिख धर्म के प्रति आत्मक रूप व ईसाई धर्म के प्रति आत्मक रूप के छवि के साथ आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गई।
प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्यों के साथ दर्जनों अनुवाइयों के हाथों में बैनर व झंडे लहरा रहे थे, वह ध्वनिक विस्तारक यंत्रों से भक्ति गीतों के साथ परमात्म संदेश प्रसारित किया जा रहे थे।
चैतन्य झांकी शोभायात्रा, फूलपुर कस्बा, गल्ला मंडी स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के खंड संस्थान से निकालकर भवानी माता मंदिर शनिचरा बाजार, सब्जी मंडी , शंकर जी तिराहा, ताज कटरा बस स्टॉप पशु अस्पताल मोड, खुरासन मोड , तहसील मुख्यालय होते हुए पुराना मिर्चा मंडी, अचारी बाबा मंदिर से गल्ला मंडी, मंगल बाजार पहुंचा, शोभा यात्रा में नगर व आसपास क्षेत्र के विद्वंजन वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से फूलपुर कोतवाली पुलिस लगी रही।
