जलसा दस्तार बंदी….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर , प्रयागराज। मदरसा जामिया अरविया तालीमुल इस्लाम में जलसा दस्तार बन्दी व अनवारे मदीना कान्फ्रेंस 22 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को रात 8 बजे से समापन तक चलता रहेगा। जिसमें देश प्रदेश के जाने-माने आलिम हजरात व शोराये केराम तशरीफ ला रहे हैं।
मदरसा प्रबंधक हाजी अनीस अहमद सिद्दीकी एडवोकेट ने बिना मजहब व मिलमत सभी लोगों से अपील की है कि इस अजीमुश्शान कार्यक्रम में शरीक होकर उनकी हौसला अफजाई करें।
रिपोर्ट… ब्यूरो प्रयागराज
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 159