के सी सी फूलपुर ने फाइनल मैच में भदोही को हराया, जीत की उत्साह से गड़ गड़ाई तालियां

खेल, खिलाड़ी….

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर ,प्रयागराज । फूलपुर नगर पंचायत के मोहल्ला कैथाने में सुहेल व वसीम गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अर्श इलेवन भदोही vs केसीसी फूलपुर के बीच खेला गया।जिसमें केसीसी फूलपुर ने भदोही को हराया ये मैच 23 जनवरी से प्रारंभ हुआ था जिसमें, गोरखपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही,प्रयागराज,नैनी,करछना,आदि टीम ने भाग लिया था। फाइनल मैच जिसमें केसीसी फूलपुर ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया । केसीसी फूलपुर के कप्तान सलीम इलाही ने स्ट्राइक पर रविंद्र तथा नॉन स्ट्राइक पर मो अकिब को भेजा ।इन दोनों ने बहुत ही अच्छी पारी खेली। केसीसी फूलपुर ने 8 ओवर में आठ विकेट गवाकर 51 रन बनाएं बनाई। तथा अर्श इलेवन भदोही को 52 रन का लक्ष्य दिया। अर्श 11 के कप्तान मोहम्मद सोहेल ने बॉलिंग के लिए पहले ओवर मोहम्मद आसिम को भेजा । अर्श इलेवन ने 8 ओवर में 28 रन बनाकर ऑल आउट हो गए इसी तरह केसीसी फूलपुर ने 23 रन से जीत हासिल की। जे यू एंटरप्राइजेज मोहम्मद आदिल की तरफ से मैन ऑफ द मैच मोहम्मद आसिफ केसीसी को दिया गया। तथा फातिमा इंटरप्राइजेज मोहम्मद शरिक और हाजी मो फुरकान की तरफ से मैन ऑफ द सीरीज के सी सी टीम के मोहम्मद आकिब को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फूलपुर निदान केंद्र के संस्थापक डॉक्टर शाहिद रहे ,डॉक्टर शाहिद द्वारा विजेता टीम को 15000 का पुरस्कार तथा मो फजल उर्फ बाबू ने उप विजेता टीम को 10000 का पुरस्कार कमेटी के तरफ से दिया। विशिष्ट अतिथि मो हसीब उर्फ लाडे रहे।मैच के संयोजक मो अरशद उर्फ दानिश सभासदपति और मो0 महफूज रहे।मैच में बादशाह,नौशाद, मो आमिर सहबुद्दीन सिद्दीकी इंतेखाब कुरैशी,अहमद रजा, अम्मार कुरैशी,मुन्ना कुरैशी आदि लोगों ने अपना योगदान दिया,फाइनल मैच में अंपायर फरहान और अश्फी जैदी रहे ।

मैच में अब्दुल्लाह मेंहदी उर्फ बबलू ने बीच बीच में दर्शको से क्विज प्रतियोगिता भी कराते रहे जीतने वाले को कमेटी की तरफ बहुत सारे इनाम भी प्रतिदिन मिलते रहे। मो0 शमीम पन्नी वाले ने हर मैच में विजेता,उपविजेता टीम को पुरस्कार देते रहे।कमेंट्री मुबाससीर,अब्दुल्लाह , लतीफ,इस्माइल वा स्कोरर मो0 फैसल ,और सलमान रहे। मैच में मो कामिल,मो आदिल, सेबू ,काशिफ,असीम,राजेश, अजमी , फजल, फैज़ ,शाहरुख ,अजीम,गुलरेज,तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

ब्यूरो रिपोर्ट……अरुण कुमार , प्रिंस मोदनवाल – फूलपुर प्रयागराज

ये भी पढ़ें...