बिहार वरिष्ठ पत्रकार चेतन कुमार सिंह की रिर्पोट
सहरसा । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपने क्षेत्र को मजबूत करने में एड़ी चोटी लगा दिए है साथ ही साथ क्षेत्र को मजबूत करने के लिए पार्टी संगठन का भी विस्तार किया जा रहा है ताकि जिला स्तर से लेकर गांव कस्बे तक पार्टी मजबूत हो सके इसी कड़ी में राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया है जहां राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो नवाज आलम के द्वारा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के पद पर मो असादुल्लाह जावेद उर्फ असद जावेद को ये नई जिम्मेदारी दी गई है जारी विज्ञप्ति में राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवाज आलम ने बताया कि सहरसा जिले के राजद नेता को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है ,जिसमें असद जावेद का मनोचयन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं एमएलसी अल्पसंख्यक कल्याण समिति के अध्यक्ष कारी शोएब के सहमति से किया गया है ।
वही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सहरसा जिला अध्यक्ष तंजीम अहमद ने पत्रकारों को जारी विज्ञप्ति कर इसकी जानकारी दी है । वही असद जावेद को मिली बड़ी जिम्मेदारी के बाद असद जावेद ने बताया कि पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास और काम किया जाएगा गांव गांव तक पार्टी का विस्तार होगा ताकि आने वाले चुनाव में इसका लाभ सीधे पार्टी को मिल सके ।
वही असद जावेद को मिली नई जिम्मेदारी के बाद सहरसा नगर निगम के डिप्टी मेयर व राजद नेता उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात ,युवा प्रदेश महासचिव सुमन सिंह, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तंजीम अहमद , प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव ,जदयू नेता व नगर अध्यक्ष जमालुद्दीन, युवा प्रदेश सचिव रणवीर यादव, युवा नेता सुरेंद्र यादव ,युवा नेता खुदबुद्दीन ,पीजी सेंटर कॉलेज के प्रोफेसर जैनेन के साथ सैकड़ो कार्यक्रताओ ने बढ़ाई दी है ।