सड़क के किनारे, होटल, ढाबों, पेट्रोल पम्प व अन्य स्थानों पर वाहन खड़ा करने पर होगी कार्यवाही
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में सड़क के किनारे रात्रि में वाहन खड़े करने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से जनपद भर में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक- 30.10.2023 को मुख्य सड़कों व हाईवे के किनारे बेतरतीब पार्किंग किए गए वाहनों के विरूद्ध जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
होटल, ढाबा, पेट्रोलपम्प संचालकों को प्रतिष्ठान के सामने रोड़ पर वाहन खड़ा न कराने हेतु दिए गए निर्देश
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों के 72 स्थानों पर कुल 413 वाहनों को चेक किया गया तथा अवैध रुप से सड़क के किनारे खडे कुल 94 वाहनों का अधिकतम धनराशि से चालान किया गया।
जिसमें आजमगढ़ कोतवाली से 25 बस, सिंधारी से 5 ट्रक, रानी की सराय से 14 वाहन, कंधरापुर से 02 वाहन, मुबारकपुर से 05 ट्रक, गंभीरपुर से 04 ट्रक, बरदह से 16 वाहन, मेहनगर से 02 वाहन, जीयनपुर से 4 ट्रक, महाराजगंज से 01 ट्रक, अहरौला से 01 वाहन, कप्तानगंज से 12 ट्रक, फूलपुर से 02 वाहन, दीदारगंज से 02 ट्रक का अधिकतम धनराशि से चालान किया गया।
