#सपा - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in Thu, 09 Jan 2025 14:27:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://phoolpurexpressnews.in/wp-content/uploads/2023/06/cropped-logo-32x32.png #सपा - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in 32 32 जहरीली शराब कांड-अन्तर्राज्यीय गैंग में “सूचीबद्ध” हुए रमाकान्त यादव व 15 साथी, आजमगढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान कहा हमें फ़र्ज़ी फंसा रही सरकार! https://phoolpurexpressnews.in/archives/11835 https://phoolpurexpressnews.in/archives/11835#respond Thu, 09 Jan 2025 14:27:01 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=11835 अब से चलेगा रमाकांत यादव सहित सभी 15 जहरीली शराब कांड के अभियुक्तों पर गैंगस्टर का मुकदमा, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए फतेहगढ़ केंद्रीय जेल ……. फूलपुर एक्सप्रेस  आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता फूलपुर-पवई से विधायक रमाकांत यादव की जहरीली शराब कांड व गैंगस्टर में सूचिबद्ध के मामले में आजमगढ़ एमपी ... Read more

The post जहरीली शराब कांड-अन्तर्राज्यीय गैंग में “सूचीबद्ध” हुए रमाकान्त यादव व 15 साथी, आजमगढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान कहा हमें फ़र्ज़ी फंसा रही सरकार! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
अब से चलेगा रमाकांत यादव सहित सभी 15 जहरीली शराब कांड के अभियुक्तों पर गैंगस्टर का मुकदमा, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए फतेहगढ़ केंद्रीय जेल …….

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता फूलपुर-पवई से विधायक रमाकांत यादव की जहरीली शराब कांड व गैंगस्टर में सूचिबद्ध के मामले में आजमगढ़ एमपी एम एल ए कोर्ट, जिला न्यायालय में पेशी हुई, इस दौरान न्यायालय परिसर व उसके इर्द-गिर्द भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिसमें कई थाने की फोर्स लगाई गई थी, पेशी के दौरान रमाकांत यादव में उम्र के हिसाब से फुर्ती तो दिख रही थी लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंताएं थी जिसे गैंगस्टर कोर्ट के जज ने सुनकर कुछ राहत देने की बात कही, रमाकांत यादव का कहना था कि उनके दांत में कुछ तकलीफें हैं जिसे प्राइवेट डॉक्टर द्वारा ही ठीक किया जा सकता है, इस पर गैंगस्टर कोर्ट के जज संतोष यादव ने रमाकांत यादव से खुद के खर्चे से डॉक्टर द्वारा इलाज कराए जाने की अनुमति प्रदान की हालांकि इसके बाद भी उन्हें 14 दिनों के लिए फिर से न्यायिक हिरासत में फतेहगढ़ केंद्रीय जेल भेज दिया गया, वही पेशी के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर पूर्व सांसद वर्तमान विधायक बाहुबली नेता रमाकांत यादव ने कहा कि यह सरकार (उत्तर प्रदेश सरकार ) सपाइयों पर जुल्म कर रही है, उन्होंने पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान व इरफान सोलंकी का नाम लेते हुए कहा कि मुझे और सपा के नेताओं को यह सरकार फसाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम लोग भी निपट रहे हैं और निपटएंगे भी, मालूम हो कि वैसे तो आजमगढ़ जिले के कद्दावर बाहुबली कहे जाने वाले समाजवादी नेता रमाकांत यादव के ऊपर कई गंभीर आरोप के मामले में पहले से ही मुकदमे दर्ज है लेकिन सबसे बड़ा मामला 22 फरवरी 2022 फूलपुर माहुल अहरौला थाना क्षेत्र के जहरीली शराब कांड में दर्ज़ हुआ जिसमें 13 से भी ज्यादा लोगों की मौत और पांच दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर बीमार होने के मामले में वाराणसी जोन के एडीजी के द्वारा 12 और अन्य जिसमें रमाकांत यादव, नशीम नेता, रवि कुमार, राजकुमार भी सामिल है इन आरोपियों पर गैंगस्टर व रासुका जैसी कार्रवाई करते हुए गैंग नंबर आई आर 42 के नाम से सूचीबद्ध किया गया, हालांकि पेशी आदि का वीडियो बनाकर बहुत से सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए रमाकांत यादव की रिहाई की फर्जी खबर चलाकर वायरल की जा रही है, वही उनके कुछ प्रशंसक भी अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से रमाकांत यादव के सम्मान में कशीदे गढ़ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच पूर्वांचल के शेर कहे जाने वाले रमाकांत यादव को जेल के सलाखों से आजादी मिलती हुई नहीं दिख रही।

जहरीली शराब कांड में अभियुक्त रमाकान्त यादव व इसके 15 सदस्य हुए (आई0 एस0-133/2025 अन्तर्राज्यीय गैंग) के रूप में किया सूचीबद्ध

08.01.2025 को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अभियुक्त रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 60 वर्ष द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकानों पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध कारित करता है, इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को आई0 एस0 (अन्तर्राज्यीय गैंग) स्तर पर “सूचीबद्ध” किया गया है। इसका कोड नं0- “आई0 एस0- 133/2025” होगा। 

गैंग जिसके सदस्य निम्नवत है-

1. रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 45 वर्ष

2. सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी गुवाई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष

3. पुनित कुमार यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष

4. रामभोज पुत्र सुग्रिव निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष

5. अशोक यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ऊदपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष

6. मोहम्मद फहीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष

7. पंकज यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष

8. मो0 नदीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्षॉ

9. मो0 कलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष

10. मो0 नईम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष

11. मो0 सलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 34 वर्ष

12. सहबाज पुत्र मो0 रियाज निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष

13. नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खाना निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला उम्र 55 वर्ष

14. रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केशकुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 40 वर्ष

15. जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डा0 नील मोनी निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 50 वर्ष

Share

The post जहरीली शराब कांड-अन्तर्राज्यीय गैंग में “सूचीबद्ध” हुए रमाकान्त यादव व 15 साथी, आजमगढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान कहा हमें फ़र्ज़ी फंसा रही सरकार! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/11835/feed 0
कड़ कड़ाती ठण्ड में ZFM संस्था ने पहुंचाई राहत, असहाय व जरूरतमंदों को बाँटे कंबल! https://phoolpurexpressnews.in/archives/11805 https://phoolpurexpressnews.in/archives/11805#respond Mon, 06 Jan 2025 14:23:33 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=11805 ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर कंबल पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे….. फूलपुर एक्सप्रेस फूलपुर, आजमगढ़। ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन द्वारा 250 से अधिक लोगों में कंबल वितरण किया गया सोमवार को आयोजित कंबल वितरण समारोह सामाजिक संगठन जेड एफएम के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था, ... Read more

The post कड़ कड़ाती ठण्ड में ZFM संस्था ने पहुंचाई राहत, असहाय व जरूरतमंदों को बाँटे कंबल! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर कंबल पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे…..

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, आजमगढ़। ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन द्वारा 250 से अधिक लोगों में कंबल वितरण किया गया सोमवार को आयोजित कंबल वितरण समारोह सामाजिक संगठन जेड एफएम के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था, जिसमें ठण्ड में असहाय व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया,

ज़ेड एफ एम संस्था के संस्थापक जीशान अहमद खान के दिशा निर्देशन में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद ने कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम मंच से फीता काटकर किया जरूरतमंदों को कंबल देते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक व्यवस्था में हम सभी की जिम्मेदारी होती है कि हम आखिरी पायदान तक कि जरूरतमंदों का अपने समर्थ अनुसार सहयोग करें,

विशिष्ट अतिथि महिला दरोगा प्रियंका तिवारी ने कहा कि निस्वार्थ रूप से सामाजिक सेवा किया जाना यह बहुत बड़ी सोच होती है जिसके लिए संस्था के संस्थापक व कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद, साथ ही उन्होंने महिलाओं को महिला अधिकार के प्रति जागरुक करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा उपलब्ध महिला हित अधिकार के लिए सभी व्यवस्थाओं कानून से अवगत कराया ,

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष (माहुल) बदरे आलम, डॉ मोहम्मद अजीम, सुफियान अहमद, फुरकान खान सहित आदि अतिथियों ने कहा कि ज़ेड एफ एम सामाजिक संस्था द्वारा जो सामाजिक कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है वह अतुलनीय है, इस संस्था द्वारा वह हर संभव कार्य किया जा रहा जिससे असहाय व जरूरतमंदों को उसका लाभ पहुंचे, वृद्ध असहाय व जरूरतमंदों का कंबल पा कर चेहरा खिल उठा,

संस्था के प्रवक्ता व कार्यक्रम के व्यवस्थापक रफीक फूलपुरी ने सभी कार्यक्रम के सहभागीय जनों, अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन नशीम साज़ ने किया, इस मौके परअबु जैश अंसारी शहाबुद्दीन चौधरी, इम्तियाज भाई, मो फारूक, लईक अहमद, डा रवि यादव, अदनान अल्ताफ, मोहम्मद ताल्हा, तारिक प्रधान, आरिफ आजम, राहुल कुमार आंचल, शादमान, मदनलाल, महेंद्र प्रधान, सभासद सुरेश सोनकर बॉडी भाई, आबिद नवी जान, अलोक, रमेश भारती फहीम आज़मी, साकिब सिद्दीकी, सचिन कुमार, मोहम्मद अरमान, शिवम बरनवाल, अयान मिर्जा, मोहम्मद साकिब,संजू रेखा, प्रीति,अनीता, शिवांगी हाफिजुर रहमान, मुन्ना भाई मनोज, चंदन गुप्ता सहित आदि लोग रहे।

Share

The post कड़ कड़ाती ठण्ड में ZFM संस्था ने पहुंचाई राहत, असहाय व जरूरतमंदों को बाँटे कंबल! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/11805/feed 0
निकाली गई संविधान अधिकार रैली, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने निषाद जाति को किया सम्बोधित! https://phoolpurexpressnews.in/archives/11697 https://phoolpurexpressnews.in/archives/11697#respond Fri, 03 Jan 2025 12:56:27 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=11697 संजय निषाद ने भेद भाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों को लिया आड़े हाथों……. फूलपुर एक्सप्रेस फूलपुर, आजमगढ़। उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा शुक्रवार को संविधान अधिकार रैली निकाली गई जो फूलपुर नगर पंचायत अंबारी बाजार, मुस्तफाबाद सरैया, माहुल सहित आदि स्थानों पर ... Read more

The post निकाली गई संविधान अधिकार रैली, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने निषाद जाति को किया सम्बोधित! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
संजय निषाद ने भेद भाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों को लिया आड़े हाथों…….

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, आजमगढ़। उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा शुक्रवार को संविधान अधिकार रैली निकाली गई जो फूलपुर नगर पंचायत अंबारी बाजार, मुस्तफाबाद सरैया, माहुल सहित आदि स्थानों पर पहुंची जहां कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का केवट जाति के प्रमुख लोगों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया, संविधान अधिकार रैली के संबंध में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संविधान में विशेष कर तीन जातियों चमार, निषाद (केवट ) धोवी के उद्धार के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई जिसके अंतर्गत सेवा शिक्षा का अधिकार उन्हें मुहैया कराया गया लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने मात्र इनका प्रयोग कर हमेशा अपने उल्लू सीधा किया साथ उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार निषाद जाति पर विशेष ध्यान नहीं दिया तो इसका खामियाजा उसे 2027 के चुनाव में भुगतना ही पड़ेगा,

उन्होंने कहा कि हमने संघर्ष करके निषाद जाति को चमार जाति के बराबर के अधिकार के बीच लाकर खड़ा कर दिया जिसमें संविधान द्वारा निषाद जाति के बहन बेटियों की इज्जत व सम्मान के लिए व्यवस्था बनाई गई है, उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति से हम लोग निकालकर एस सी जाति में शामिल होंगे, उन्होंने कहा की 16 अगस्त 2016 को निषाद पार्टी का गठन निषाद , केवट , बिंद , बेलदार , मल्लाह , साहनी , कश्यप , गोंड समुदायों के सशक्तिकरण के लिए किया गया है जिसकी लड़ाई हम लड़ रहे, इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत जगह-जगह किया गया विशिष्ट जनों ने जहां कैबिनेट मंत्री के स्वागत में उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया तो वही महिलाओं ने जोरदार नारा जयकारा लगाकर उनका स्वागत किया।

Share

The post निकाली गई संविधान अधिकार रैली, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने निषाद जाति को किया सम्बोधित! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/11697/feed 0
शोषित वंचित समाज की एक जुटता ही उसकी मूल ताकत, भागीदार पार्टी(पी) के वंचित शोषित भागीदारी महासम्मेलन में गर्ज़े ओपी राजभर! https://phoolpurexpressnews.in/archives/11415 https://phoolpurexpressnews.in/archives/11415#respond Thu, 19 Dec 2024 12:59:34 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=11415 महासम्मेलन के दौरान भारी भीड़ देख गदगद हुए नेतागण……. फूलपुर एक्सप्रेस फूलपुर, आजमगढ़। गुरुवार को रामलीला मैदान फूलपुर में भागीदार पार्टी(पी) का वंचित शोषित भागीदारी महासम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें सुभाष का के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ओबीसी के नाम पर लोगों को ठगने वाली पार्टियों को जमकर कोसा, ... Read more

The post शोषित वंचित समाज की एक जुटता ही उसकी मूल ताकत, भागीदार पार्टी(पी) के वंचित शोषित भागीदारी महासम्मेलन में गर्ज़े ओपी राजभर! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
महासम्मेलन के दौरान भारी भीड़ देख गदगद हुए नेतागण…….

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, आजमगढ़। गुरुवार को रामलीला मैदान फूलपुर में भागीदार पार्टी(पी) का वंचित शोषित भागीदारी महासम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें सुभाष का के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ओबीसी के नाम पर लोगों को ठगने वाली पार्टियों को जमकर कोसा, इस अवसर पर भागीदार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने वंचित शोषित ओबीसी खास कर प्रज़ापति समाज के लोगों को एकजुट होने का मन्त्र दिया, गुरुवार को आयोजित हुई इस महासम्मेलन में प्रेमचंद प्रजापति ने कहा कि हमारे समाज को हमेशा वोट बैंक के रूप में उपयोग किया गया, और हमारे हक को कभी नहीं हमें दिया गया, साथी उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में हमारी आबादी खासा अहमियत रखती है, लेकिन सपा बसपा भाजपा कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने हमसे वोट लेकर हमें भूल गए, हमारी अहमियत और ताकत मात्र एक विधायक से नहीं बल्कि कई सीटें जीतकर राजा बनने से होगी.

महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वांछित व शोषित समाज को एकजुट होकर अपने अस्तित्व को और मजबूत करने पर बल दिया, उन्होंने कहा कि वंचित शोषित दलित और ओबीसी समाज अगर एक मंच पर मजबूती के साथ अपनी राजनीतिक भागीदारी निभाएगा तभी जाकर उसको उसका हक मिलेगा कैबिनेट मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि पेन (कलम ) की ताकत को समझिए, पेन को बंद करके नहीं खोल कर रखिए, और पेन की ताकत को समझिए इसी पेन की ताकत से हमने अच्छे-अच्छे को सुधार है, साथी कैबिनेट मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार में सोसिस वांछित व ओबीसी समाज के लिए संचालित योजनाओं को भी गिनवाया,

महासम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि व नेतागण

फूलपुर नगर स्थित रामलीला मैदान में महा सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ महिला पुरुष की उपस्थित को देखते हुए नेताओं के चेहरे खिल उठे साथ उन्होंने उपस्थित जन समूह से राजनीतिक भागीदारी के लिए संगठित होने का हामी भी भरवाया, और साथ ही निजामाबाद तहसील क्षेत्र में भी एक महा रैली के आयोजन की घोषणा कर दी,

महासम्मेलन के दौरान उमड़ा जनसमूह

इस अवसर पर भागीदार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कृति प्रकाश द्विवेदी व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव महेश चंद्र प्रजापति ने भी सभा को संबोधित किया इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से भागीदार पार्टी (पी ) व सुभासपा के पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Share

The post शोषित वंचित समाज की एक जुटता ही उसकी मूल ताकत, भागीदार पार्टी(पी) के वंचित शोषित भागीदारी महासम्मेलन में गर्ज़े ओपी राजभर! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/11415/feed 0
संभल में 46साल बाद खुला मंदिर,1978 में हिन्दू नर संहार के बाद डेमोग्राफी चेंज होने से छुपाया गया था मंदिर का अस्तित्व, बिजली चोरी के जाँच के दौरान सच आया सामने! https://phoolpurexpressnews.in/archives/11347 https://phoolpurexpressnews.in/archives/11347#respond Sun, 15 Dec 2024 11:56:56 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=11347 60 साल पहले बदली आबादी की तस्वीर, 46 साल से बंद हुई मंदिर….. फूलपुर एक्सप्रेस  लखनऊ। संभल में मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ले में 46 सालों से बंद हनुमान मंदिर मिला, यह मंदिर तब मिला जब बिजली चोरी को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर उक्त मोहल्ले में जांच पड़ताल प्रशासन की उपस्थिति में की ... Read more

The post संभल में 46साल बाद खुला मंदिर,1978 में हिन्दू नर संहार के बाद डेमोग्राफी चेंज होने से छुपाया गया था मंदिर का अस्तित्व, बिजली चोरी के जाँच के दौरान सच आया सामने! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
60 साल पहले बदली आबादी की तस्वीर, 46 साल से बंद हुई मंदिर…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

लखनऊ। संभल में मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ले में 46 सालों से बंद हनुमान मंदिर मिला, यह मंदिर तब मिला जब बिजली चोरी को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर उक्त मोहल्ले में जांच पड़ताल प्रशासन की उपस्थिति में की जा रही थी, उच्च अधिकारियों की नजर ज़ब इस मंदिर पर पड़ी तो बाहर से दीवारों को खड़े कर कर ताले के अंदर गुम हुई इस मंदिर को खोज़ निकाला सबसे बड़ी बात यह मंदिर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर के गली में मिला है,

मंदिर के अंदर मूर्ति व शिवलिंग की साफ सफाई करते डीएम और एसपी

लगभग 46 सालों से बंद पड़े इस मंदिर के सामने आने के बाद प्रशासनिक अमला जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकार स्थानी एसडीएम व कोतवाल मौके पर पहुंचे जिसके बाद मंदिर में अतिक्रमण किए हुए निर्माण कार्यों को वहां से हटाया गया और एक पुराने कुएं को भी ढूंढ निकाला गया जिसके ऊपर कुछ लोगों द्वारा घर में आने-जाने के लिए चबूतरा व सीढ़ी बनाई गई थी, बिजली चेकिंग के दौरान मिले मंदिर की सूचना पर हिंदुओं की भारी भीड़ भी मंदिर के इर्द-गिर्द में जुटी मंदिर का व उसमें विराजमान हनुमान जी शिवलिंग व अन्य मूर्तियों का साक्षात दर्शन कर हिंदुओं में खुशी की लहर दौड़ गईं,

स्थानीय लोगों का कहना है कि 1978 व 1992 में हुए नर संहार, दंगे के बाद से मौत के डर से यहां पूजा बंद थी, हिन्दू से मुस्लिम बाहुल्य हुए इस मोहल्ले में अगर हिन्दू परिवार भजन-कीर्तन करते तो वो लोग जान से मार डालते या किसी न किसी बहाने विवाद कर घर फूँक देते, 46 साल के बाद संभल के दीपा सराय में कल मिले शिव मंदिर में आज सुबह की पहली आरती की गई. मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव की आरती करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया. मंदिर में 46 साल के बाद सुबह की पहली आरती हुई है, संभल में जहां एक तरफ अभी मंदिर मस्जिद का विवाद चल ही रहा है जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, वहीं अब मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मंदिर को अतिक्रमण कर नामो निशान मिटाने की कोशिश में लगे लोगों पर निशाना साधते हुए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि क्या संभल में बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई? उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 वर्ष पहले संभल में दंगा नरसंहार किया था? हालांकि इस संबंध में किसी विपक्षी नेता का बयान अभी नहीं आया है लेकिन मंदिर परिसर मैं प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, सुरक्षा व्यवस्था के लिएपर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं सती मंदिर को अपने अतिक्रमण के जद में लेने वाले मकान के नक्शे क्रय विक्रय की गई भूमि की जांच करने को प्रशासन ने कमर कस ली है, मंदिर परिसर में स्थापित पुरातन कुएं को जहां खोद कर पुनवस्थित में लाया जा रहा है वहीं मंदिर परिसर के मंदिर परिक्रमा स्थल को भी खाली कराए जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है,

Share

The post संभल में 46साल बाद खुला मंदिर,1978 में हिन्दू नर संहार के बाद डेमोग्राफी चेंज होने से छुपाया गया था मंदिर का अस्तित्व, बिजली चोरी के जाँच के दौरान सच आया सामने! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/11347/feed 0
सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव सहित चार आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, भांजे रंगेश यादव के ठेके से बिकी थी जहरीली शराब https://phoolpurexpressnews.in/archives/11293 https://phoolpurexpressnews.in/archives/11293#respond Tue, 10 Dec 2024 16:53:52 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=11293 सपा के बाहुबली विधायक सहित चार आरोपियों पर  गैंगस्टर… आजमगढ़ । 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब से 13 से अधिक लोगों की हुई मौत और 60 से अधिक बीमार हुए लोगों के मामले में कार्रवाई करते हुए सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव सहित चार आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इस मामले ... Read more

The post सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव सहित चार आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, भांजे रंगेश यादव के ठेके से बिकी थी जहरीली शराब first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

सपा के बाहुबली विधायक सहित चार आरोपियों पर  गैंगस्टर…

आजमगढ़ । 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब से 13 से अधिक लोगों की हुई मौत और 60 से अधिक बीमार हुए लोगों के मामले में कार्रवाई करते हुए सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव सहित चार आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस की विवेचना में रमाकांत यादव का नाम आया था। रमाकांत यादव 26 जुलाई 2022 से जेल में बंद है। जिले में जहरीली शराब के मामले में पूर्व में 12 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। इसके साथ ही इन 12 आरोपियों पर रासुका के साथ-साथ शराब माफिया भी घोषित किया जा चुका है। फरवरी 2022 में जिस शराब के ठेके से जहरीली शराब की बिक्री हुई थी। वह ठेका सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव का था। इस मामले में अहिरौला थाने में दर्ज मुकदमे के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ और एसपी आजमगढ़ की संयुक्त बैठक में इस पर निर्णय लिया गया।

आजमगढ़ जिला प्रशासन ने जिन चार आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। उन आरोपियों में आजमगढ़ की फूलपुर विधानसभा से सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव, नसीम नेता उठ नसीम रवि कुमार क्षत्रिय का राजकुमार और जो जनता कुमार मित्र जो की पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इन चारों आरोपियों पर पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

इस मामले में वाराणसी एजी पीयूष मोर्डिया ने 30 नवंबर को 15 सदस्यों को इंटर रेंज गैंग में रजिस्टर्ड किया था।। इस मामले में जिन आरोपियों को शामिल किया गया था उनमें रंगेश यादव सूर्यभान पुनीत कुमार राम भज अशोक यादव मोहम्मद फहीम पंकज यादव मोहम्मद नदीम मोहम्मद कलीम मोहम्मद नईम मोहम्मद सलीम शाहबाज नसीम नेता रवि कुमार छतरी और जयंत कुमार मित्र प्रमुख था।

 

Share

The post सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव सहित चार आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, भांजे रंगेश यादव के ठेके से बिकी थी जहरीली शराब first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/11293/feed 0
सरफराज एनकाउंटर पर सियासी उबाल, किसी पर “गोलियों की बौछार करेगा तो पुलिस माला पहनाएगी या उन पर फूल बरसाएगी” ओपी राजभर का पलटवार https://phoolpurexpressnews.in/archives/10148 https://phoolpurexpressnews.in/archives/10148#respond Thu, 17 Oct 2024 14:14:11 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=10148 समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल? उत्तरप्रदेश :  बहराइच हिंसा मामले में रामगोपाल मिश्रा पर गोली चलाने वाले आरोपी सरफराज खान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। आरोपी सरफराज अपने एक साथी के संग में नेपाल भाग रहा था। नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास उत्तर प्रदेश पुलिस ... Read more

The post सरफराज एनकाउंटर पर सियासी उबाल, किसी पर “गोलियों की बौछार करेगा तो पुलिस माला पहनाएगी या उन पर फूल बरसाएगी” ओपी राजभर का पलटवार first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल?

उत्तरप्रदेश :  बहराइच हिंसा मामले में रामगोपाल मिश्रा पर गोली चलाने वाले आरोपी सरफराज खान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। आरोपी सरफराज अपने एक साथी के संग में नेपाल भाग रहा था। नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास उत्तर प्रदेश पुलिस ने सरफराज खान का एनकाउंटर कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही राजधानी लखनऊ में हलचल बढ़ गई है। सरफराज के एनकाउंटर की खबर सामने आते ही सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं तो वहीं योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने एनकाउंटर का समर्थन किया है।

पुलिस पर गोली चलाएगा तो क्या फूलों की वर्षा करेगी- ओपी राजभर

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी या उस पर फूलों की वर्षा करेगी?  जिंदा या मुर्दा, उन्हें (अपराधियों को) पकड़ना है। अपराध अगर किया है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा या जेल में, देश-प्रदेश में व्यवस्था रहनी चाहिए।

अखिलेश यादव बोले – सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण हो रही हैं। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं। एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर, और भी कई परिभाषाएं हैं जो सरकार ने बनाई है। अगर एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो अभी उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता…  यह प्रशासनिक विफलता थी कि जब वहां(बहराइच) कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में था तो आखिरकार वे शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करवा पाए?… एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह इस सरकार के काम करने का नया तरीका है… यह कहां की न्याय व्यवस्था है?

बहराइच दंगों के बाद राम गोपाल की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों का जब पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया तो इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘सरकार हमेशा से फर्जी एनकाउंटर करती रही है। वे बस अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वह मंगेश यादव का हो या फिर अजीत प्रताप सिंह का एनकाउंटर हो। सरकार केवल अपनी असफलता को छिपाने का प्रयास कर रही है। सरकार पूरी तरह फेल है।’

Share

The post सरफराज एनकाउंटर पर सियासी उबाल, किसी पर “गोलियों की बौछार करेगा तो पुलिस माला पहनाएगी या उन पर फूल बरसाएगी” ओपी राजभर का पलटवार first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/10148/feed 0
JP NIC सेंटर: देर रात जेपी एनआईसी सेंटर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अखिलेश के आने से पहले मुख्य द्वार को सील कर दिया गया, कहा – “अरे ! कोई लिख दो भाई…समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” https://phoolpurexpressnews.in/archives/9841 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9841#respond Fri, 11 Oct 2024 04:25:53 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9841 अखिलेश यादव ने (X पर) कहा- भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है  उत्तर प्रदेश :  लखनऊ में लोकनायक जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर यानी JPNIC जाएंगे। लेकिन, गुरुवार रात ही लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गेट पर टिन शेड की दीवार खड़ी कर दी। सेंटर को सील ... Read more

The post JP NIC सेंटर: देर रात जेपी एनआईसी सेंटर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अखिलेश के आने से पहले मुख्य द्वार को सील कर दिया गया, कहा – “अरे ! कोई लिख दो भाई…समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

अखिलेश यादव ने (X पर) कहा- भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है 

उत्तर प्रदेश :  लखनऊ में लोकनायक जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर यानी JPNIC जाएंगे। लेकिन, गुरुवार रात ही लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गेट पर टिन शेड की दीवार खड़ी कर दी। सेंटर को सील कर दिया है। अखिलेश ने पहले X पर एक वीडियो शेयर किया। लिखा- किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं है। फिर रात सवा 11 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच दो बार जेपी सेंटर पहुंच गए। उन्होंने वहां खड़े एसीपी विकास जायसवाल से कहा- देखते हैं कब तक खड़े रहते हो? एक दिन, दो दिन…छह महीने, आखिर कब तक?

आखिर क्यों लगाई गई है टीन शेड?

उन्होंने कहा- ये टिनशेड लगाकर सरकार कुछ तो छिपाना चाहती होगी। किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रहे हैं। वह भी महान समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर। कहीं ऐसा तो नहीं बेचने की तैयारी हो किसी को देना चाहती हो? हम समाजवादी महापुरुष को श्रद्धांजलि देने आएंगे।

अखिलेश ने कहा- समाजवादी महापुरुष जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर हर साल सपा के लोग यहां इकट्‌ठा होते थे। यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है। हर वर्ष समाजवादी लोग माल्यार्पण करते थे। अपने विचार रखते थे। एक महान नेता, जिसने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया। उस समय की सरकार के सामने झुका नहीं और एक समय ऐसा आया कि उनकी संपूर्ण क्रांति की वजह से देश की राजनीति में परिवर्तन हुआ। यह टीन शेड लगाकर सरकार आखिरकार क्या छिपाना चाहती है, कहीं ऐसा तो नहीं बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहती हो। काम को रोकना, काम को बिगाड़ना और फिर काम को बर्बाद कर देना या फिर लिख देना कि भवन निर्माणाधीन है, प्रवेश की मनाही है, यह क्या है? देखिए यहां एक पेंटर बैठा है। उसे केवल पैसा दिया गया होगा।

अखिलेश ने कहा- “अरे ! कोई लिख दो भाई…समाजवादी पार्टी जिंदाबाद”

अखिलेश ने जेपी सेंटर के पास बैठे पेंटर से पेंट मांगा। उन्होंने कहा- थोड़ा सा पेंट और अपना ब्रश दे दीजिए। कार्यकर्ताओं को यहां लिखना है- समाजवादी जिंदाबाद। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से पेंटर को पैसे देने के लिए भी कहा। कार्यकर्ताओं ने पेंटर से लाल पेंट लेकर टिनशेड की दीवार पर प्रशासन की लिखी नोटिस को पोत दिया। उसी के बगल में लिख दिया समाजवादी पार्टी जिंदाबाद।

गोमतीनगर में एलडीए कार्यालय के पास 18 मंजिला लोकनायक जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर है। इसका निर्माण 2013 से 2016 के बीच 864 करोड़ रुपए से कराया गया था। तब शासन में सपा और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। 2017 में सत्ता परिवर्तन हुआ। भाजपा सरकार आ गई। सीएम योगी ने निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत पर प्रोजेक्ट की जांच कराने का निर्णय लिया। जांच कर रही टीम एलडीए यानी लखनऊ विकास प्राधिकरण से लगातार सेंटर के सभी डीपीआर की मांग कर रही थी। लेकिन, एलडीए ने नहीं दिया। जून में बताया गया कि डीपीआर गायब हैं। तब के आवास एवं शहरी नियोजन के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी को एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे।

Share

The post JP NIC सेंटर: देर रात जेपी एनआईसी सेंटर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अखिलेश के आने से पहले मुख्य द्वार को सील कर दिया गया, कहा – “अरे ! कोई लिख दो भाई…समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9841/feed 0
यूपी में महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी https://phoolpurexpressnews.in/archives/9822 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9822#respond Thu, 10 Oct 2024 14:05:57 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9822 विभिन्न संगठनों की मांग पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा  लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों की मांग देखते हुए नवमी के उपलक्ष में 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी विभागों में छुट्टी की घोषणा की है. योगी सरकार ने विभिन्न संगठनों की ... Read more

The post यूपी में महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

विभिन्न संगठनों की मांग पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा 

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों की मांग देखते हुए नवमी के उपलक्ष में 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी विभागों में छुट्टी की घोषणा की है. योगी सरकार ने विभिन्न संगठनों की मांग एवं नवमी का त्योहार शुक्रवार को होने के चलते यह फैसला लिया है. इसके पहले 12 अक्टूबर को ही सिर्फ सार्वजनिक अवकाश घोषणा की थी.

उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को इस बार महानवमी का अवकाश नहीं मिल रहा था. नवदुर्गा की अष्टमी और महानवमी को लेकर हुए कन्फ्यूजन के चलते सरकार ने गजट में महानवमी की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर को घोषित की थी. जबकि शास्त्रीय गणना के मुताबिक नवमी 11 अक्टूबर को है. ऐसे में राज्य के आठ लाख कर्मचारियों की एक छुट्टी का नुकसान हो रहा था. जिसको लेकर अलग-अलग कर्मचारी संगठन सरकार से गुहार लगा रहे थे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से महानवी के उपलक्ष्य में 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. अब शुक्रवार के साथ दशहरे पर शनिवार को भी प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस बार महीने के दूसरे शनिवार होने के नाते भी छुट्टी थी. वहीं, महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित ही राज्य के सरकारी कर्मचारी और संगठन के पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न संगठनों की मांग एवं नवमी का त्योहार कल पड़ने के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं को छोड़ते हुए 11 अक्बटूर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

Share

The post यूपी में महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9822/feed 0
आजमगढ़ नेहरू हॉल में मनाई जाएगी पूर्व सांसद मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि https://phoolpurexpressnews.in/archives/9818 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9818#respond Thu, 10 Oct 2024 13:37:38 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9818 साहित्यकारों को किया जाएगा सम्मानित आजमगढ़ : मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि 10 अक्टूबर को नेहरू हाल में समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। मुलायम सिंह यादव की इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में विधायक संसद के साथ-साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ संसदीय सीट ... Read more

The post आजमगढ़ नेहरू हॉल में मनाई जाएगी पूर्व सांसद मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

साहित्यकारों को किया जाएगा सम्मानित

आजमगढ़ : मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि 10 अक्टूबर को नेहरू हाल में समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। मुलायम सिंह यादव की इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में विधायक संसद के साथ-साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ संसदीय सीट से 2014 के लोकसभा चुनाव में विजई हुए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से ही मुलायम सिंह यादव के बेटी अखिलेश यादव सांसद चुने गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव कहां करते थे कि इटावा दिल है तो आजमगढ़ धड़कन। यही कारण है कि आजमगढ़ की जनता आज भी समाजवादी पार्टी से अपने जज्बातों रिश्ते को निभा रही है। मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी संघर्ष का ऐलान करेगी।

आजमगढ़ नेहरू हॉल में मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि मुलायम सिंह यादव पुण्यतिथि के अवसर पर साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। आजमगढ़ जिले के नेहरू हाल में समरसता दिवस के रूप में पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाई जाएगी। सपा प्रवक्ता विवेक सिंह का कहना है कि आजमगढ़ के विकास की एक-एक ईंट मुलायम सिंह यादव ने रखी है चाहे जिले के कलेक्ट्रेट का निर्माण हो या हवाई पट्टी का निर्माण, आजमगढ़ जिले की सठियांव चीनी मिल का विकास हो या आजमगढ़ में पीजीआई की स्थापना करना। आजमगढ़ को कमिश्नरी का दर्जा देना। इसके साथ ही जिले में विकास की जो भी ईंट रखी गई है। उसे मुलायम सिंह यादव ने रखी है। यही कारण है कि आजमगढ़ की जनता को समाजवादी पार्टी से बहुत स्नेह है और आज भी समाजवादी पार्टी आजमगढ़ की जनता के साथ खड़ी है।

Share

The post आजमगढ़ नेहरू हॉल में मनाई जाएगी पूर्व सांसद मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9818/feed 0