कड़ कड़ाती ठण्ड में ZFM संस्था ने पहुंचाई राहत, असहाय व जरूरतमंदों को बाँटे कंबल!
Phoolpur Express News
ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर कंबल पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे…..
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन द्वारा 250 से अधिक लोगों में कंबल वितरण किया गया सोमवार को आयोजित कंबल वितरण समारोह सामाजिक संगठन जेड एफएम के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था, जिसमें ठण्ड में असहाय व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया,
ज़ेड एफ एम संस्था के संस्थापक जीशान अहमद खान के दिशा निर्देशन में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम मेंमुख्य अतिथि फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद ने कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम मंच से फीता काटकर किया जरूरतमंदों को कंबल देते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक व्यवस्था में हम सभी की जिम्मेदारी होती है कि हम आखिरी पायदान तक कि जरूरतमंदों का अपने समर्थ अनुसार सहयोग करें,
विशिष्ट अतिथि महिला दरोगा प्रियंका तिवारी ने कहा किनिस्वार्थ रूप से सामाजिक सेवा किया जाना यह बहुत बड़ी सोच होती है जिसके लिए संस्था के संस्थापक व कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद, साथ ही उन्होंने महिलाओं को महिला अधिकार के प्रति जागरुक करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा उपलब्ध महिला हित अधिकार के लिए सभी व्यवस्थाओं कानून से अवगत कराया ,
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष (माहुल) बदरे आलम, डॉ मोहम्मद अजीम, सुफियान अहमद, फुरकान खान सहित आदि अतिथियों ने कहा कि ज़ेड एफ एम सामाजिक संस्था द्वारा जो सामाजिक कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है वह अतुलनीय है, इस संस्था द्वारा वह हर संभव कार्य किया जा रहा जिससे असहाय व जरूरतमंदों को उसका लाभ पहुंचे, वृद्ध असहाय व जरूरतमंदों का कंबल पा कर चेहरा खिल उठा,
संस्था के प्रवक्ता व कार्यक्रम के व्यवस्थापक रफीक फूलपुरी ने सभी कार्यक्रम के सहभागीय जनों, अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन नशीम साज़ ने किया, इस मौके परअबु जैश अंसारी शहाबुद्दीन चौधरी,इम्तियाज भाई, मो फारूक, लईक अहमद, डा रवि यादव, अदनान अल्ताफ, मोहम्मद ताल्हा, तारिक प्रधान, आरिफ आजम, राहुल कुमार आंचल, शादमान, मदनलाल, महेंद्र प्रधान, सभासद सुरेश सोनकर बॉडी भाई, आबिद नवी जान, अलोक, रमेश भारती फहीम आज़मी, साकिब सिद्दीकी, सचिन कुमार, मोहम्मद अरमान, शिवम बरनवाल, अयान मिर्जा, मोहम्मद साकिब,संजू रेखा, प्रीति,अनीता, शिवांगी हाफिजुर रहमान, मुन्ना भाई मनोज, चंदन गुप्ता सहित आदि लोग रहे।