सपा के बाहुबली विधायक सहित चार आरोपियों पर गैंगस्टर…
आजमगढ़ । 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब से 13 से अधिक लोगों की हुई मौत और 60 से अधिक बीमार हुए लोगों के मामले में कार्रवाई करते हुए सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव सहित चार आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस की विवेचना में रमाकांत यादव का नाम आया था। रमाकांत यादव 26 जुलाई 2022 से जेल में बंद है। जिले में जहरीली शराब के मामले में पूर्व में 12 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। इसके साथ ही इन 12 आरोपियों पर रासुका के साथ-साथ शराब माफिया भी घोषित किया जा चुका है। फरवरी 2022 में जिस शराब के ठेके से जहरीली शराब की बिक्री हुई थी। वह ठेका सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव का था। इस मामले में अहिरौला थाने में दर्ज मुकदमे के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ और एसपी आजमगढ़ की संयुक्त बैठक में इस पर निर्णय लिया गया।
आजमगढ़ जिला प्रशासन ने जिन चार आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। उन आरोपियों में आजमगढ़ की फूलपुर विधानसभा से सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव, नसीम नेता उठ नसीम रवि कुमार क्षत्रिय का राजकुमार और जो जनता कुमार मित्र जो की पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इन चारों आरोपियों पर पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
इस मामले में वाराणसी एजी पीयूष मोर्डिया ने 30 नवंबर को 15 सदस्यों को इंटर रेंज गैंग में रजिस्टर्ड किया था।। इस मामले में जिन आरोपियों को शामिल किया गया था उनमें रंगेश यादव सूर्यभान पुनीत कुमार राम भज अशोक यादव मोहम्मद फहीम पंकज यादव मोहम्मद नदीम मोहम्मद कलीम मोहम्मद नईम मोहम्मद सलीम शाहबाज नसीम नेता रवि कुमार छतरी और जयंत कुमार मित्र प्रमुख था।