



अब से चलेगा रमाकांत यादव सहित सभी 15 जहरीली शराब कांड के अभियुक्तों पर गैंगस्टर का मुकदमा, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए फतेहगढ़ केंद्रीय जेल …….
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता फूलपुर-पवई से विधायक रमाकांत यादव की जहरीली शराब कांड व गैंगस्टर में सूचिबद्ध के मामले में आजमगढ़ एमपी एम एल ए कोर्ट, जिला न्यायालय में पेशी हुई, इस दौरान न्यायालय परिसर व उसके इर्द-गिर्द भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिसमें कई थाने की फोर्स लगाई गई थी, पेशी के दौरान रमाकांत यादव में उम्र के हिसाब से फुर्ती तो दिख रही थी लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंताएं थी जिसे गैंगस्टर कोर्ट के जज ने सुनकर कुछ राहत देने की बात कही, रमाकांत यादव का कहना था कि उनके दांत में कुछ तकलीफें हैं जिसे प्राइवेट डॉक्टर द्वारा ही ठीक किया जा सकता है, इस पर गैंगस्टर कोर्ट के जज संतोष यादव ने रमाकांत यादव से खुद के खर्चे से डॉक्टर द्वारा इलाज कराए जाने की अनुमति प्रदान की हालांकि इसके बाद भी उन्हें 14 दिनों के लिए फिर से न्यायिक हिरासत में फतेहगढ़ केंद्रीय जेल भेज दिया गया, वही पेशी के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर पूर्व सांसद वर्तमान विधायक बाहुबली नेता रमाकांत यादव ने कहा कि यह सरकार (उत्तर प्रदेश सरकार ) सपाइयों पर जुल्म कर रही है, उन्होंने पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान व इरफान सोलंकी का नाम लेते हुए कहा कि मुझे और सपा के नेताओं को यह सरकार फसाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम लोग भी निपट रहे हैं और निपटएंगे भी, मालूम हो कि वैसे तो आजमगढ़ जिले के कद्दावर बाहुबली कहे जाने वाले समाजवादी नेता रमाकांत यादव के ऊपर कई गंभीर आरोप के मामले में पहले से ही मुकदमे दर्ज है लेकिन सबसे बड़ा मामला 22 फरवरी 2022 फूलपुर माहुल अहरौला थाना क्षेत्र के जहरीली शराब कांड में दर्ज़ हुआ जिसमें 13 से भी ज्यादा लोगों की मौत और पांच दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर बीमार होने के मामले में वाराणसी जोन के एडीजी के द्वारा 12 और अन्य जिसमें रमाकांत यादव, नशीम नेता, रवि कुमार, राजकुमार भी सामिल है इन आरोपियों पर गैंगस्टर व रासुका जैसी कार्रवाई करते हुए गैंग नंबर आई आर 42 के नाम से सूचीबद्ध किया गया, हालांकि पेशी आदि का वीडियो बनाकर बहुत से सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए रमाकांत यादव की रिहाई की फर्जी खबर चलाकर वायरल की जा रही है, वही उनके कुछ प्रशंसक भी अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से रमाकांत यादव के सम्मान में कशीदे गढ़ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच पूर्वांचल के शेर कहे जाने वाले रमाकांत यादव को जेल के सलाखों से आजादी मिलती हुई नहीं दिख रही।
जहरीली शराब कांड में अभियुक्त रमाकान्त यादव व इसके 15 सदस्य हुए (आई0 एस0-133/2025 अन्तर्राज्यीय गैंग) के रूप में किया सूचीबद्ध
गैंग जिसके सदस्य निम्नवत है-
1. रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 45 वर्ष
2. सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी गुवाई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष
3. पुनित कुमार यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष
4. रामभोज पुत्र सुग्रिव निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष
5. अशोक यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ऊदपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष
6. मोहम्मद फहीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष
7. पंकज यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष
8. मो0 नदीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्षॉ
9. मो0 कलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष
10. मो0 नईम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष
11. मो0 सलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 34 वर्ष
12. सहबाज पुत्र मो0 रियाज निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष
13. नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खाना निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला उम्र 55 वर्ष
14. रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केशकुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 40 वर्ष
15. जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डा0 नील मोनी निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 50 वर्ष
