निकाली गई संविधान अधिकार रैली, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने निषाद जाति को किया सम्बोधित!

संजय निषाद ने भेद भाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों को लिया आड़े हाथों…….

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, आजमगढ़। उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा शुक्रवार को संविधान अधिकार रैली निकाली गई जो फूलपुर नगर पंचायत अंबारी बाजार, मुस्तफाबाद सरैया, माहुल सहित आदि स्थानों पर पहुंची जहां कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का केवट जाति के प्रमुख लोगों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया, संविधान अधिकार रैली के संबंध में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संविधान में विशेष कर तीन जातियों चमार, निषाद (केवट ) धोवी के उद्धार के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई जिसके अंतर्गत सेवा शिक्षा का अधिकार उन्हें मुहैया कराया गया लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने मात्र इनका प्रयोग कर हमेशा अपने उल्लू सीधा किया साथ उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार निषाद जाति पर विशेष ध्यान नहीं दिया तो इसका खामियाजा उसे 2027 के चुनाव में भुगतना ही पड़ेगा,

उन्होंने कहा कि हमने संघर्ष करके निषाद जाति को चमार जाति के बराबर के अधिकार के बीच लाकर खड़ा कर दिया जिसमें संविधान द्वारा निषाद जाति के बहन बेटियों की इज्जत व सम्मान के लिए व्यवस्था बनाई गई है, उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति से हम लोग निकालकर एस सी जाति में शामिल होंगे, उन्होंने कहा की 16 अगस्त 2016 को निषाद पार्टी का गठन निषाद , केवट , बिंद , बेलदार , मल्लाह , साहनी , कश्यप , गोंड समुदायों के सशक्तिकरण के लिए किया गया है जिसकी लड़ाई हम लड़ रहे, इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत जगह-जगह किया गया विशिष्ट जनों ने जहां कैबिनेट मंत्री के स्वागत में उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया तो वही महिलाओं ने जोरदार नारा जयकारा लगाकर उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!