विभिन्न संगठनों की मांग पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों की मांग देखते हुए नवमी के उपलक्ष में 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी विभागों में छुट्टी की घोषणा की है. योगी सरकार ने विभिन्न संगठनों की मांग एवं नवमी का त्योहार शुक्रवार को होने के चलते यह फैसला लिया है. इसके पहले 12 अक्टूबर को ही सिर्फ सार्वजनिक अवकाश घोषणा की थी.
उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को इस बार महानवमी का अवकाश नहीं मिल रहा था. नवदुर्गा की अष्टमी और महानवमी को लेकर हुए कन्फ्यूजन के चलते सरकार ने गजट में महानवमी की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर को घोषित की थी. जबकि शास्त्रीय गणना के मुताबिक नवमी 11 अक्टूबर को है. ऐसे में राज्य के आठ लाख कर्मचारियों की एक छुट्टी का नुकसान हो रहा था. जिसको लेकर अलग-अलग कर्मचारी संगठन सरकार से गुहार लगा रहे थे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से महानवी के उपलक्ष्य में 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. अब शुक्रवार के साथ दशहरे पर शनिवार को भी प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस बार महीने के दूसरे शनिवार होने के नाते भी छुट्टी थी. वहीं, महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित ही राज्य के सरकारी कर्मचारी और संगठन के पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न संगठनों की मांग एवं नवमी का त्योहार कल पड़ने के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं को छोड़ते हुए 11 अक्बटूर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.