श्रद्धा में डूबे श्रद्धालुओं ने पूजे पाव, किया कन्या दान…..
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर,आजमगढ़। फूलपुर नगर कि ऐतिहासिक रामलीला वही श्रीराम कथा में सीता स्वयंवर लीला का मंचन किया गया, सीता स्वयंवर मंचन के दौरान महिला श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया, रामलीला में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे कलाकारों ने दर्शकों के मन मस्तिक पर अपनी कला का अमिट छाप छोड़ा, सोमवार को खेले गए रामलीला में माता सीता के पिता जनक ने घोषणा की कि जो कोई शिव धनुष पर बाण का संधान कर लेगा, उसके साथ सीता का विवाह कर दिया जाएगा.
इस घोषणा के बाद सीता से विवाह को उत्सुक कई देश के राजा राजकुमार आदि स्वयंवर स्थल पर पहुंचने लगे,महाराज जनक ने सीता स्वयंवर की घोषणा करने के बाद,ऋषि विश्वामित्र को भी निमंत्रण भेजा था उसी कड़ी में राम और लक्ष्मण, ऋषि विश्वामित्र के साथ जनकपुर गए थे.और ऋषि विश्वामित्र ने स्वयंवर को देखने के लिए राम और लक्ष्मण को सीता स्वयंवर में आमंत्रित किया,
सीता स्वयंवर में शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने में विफल रहे समस्त राजाओं के बाद राजा जनक द्वारा धरती को वीरों से खाली कहे जाने पर गुरु विश्वामित्र का आज्ञा पाकर भगवान श्री राम ने शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाई ठीक उसी समय पिनाक धनुष तेज आवाज के साथ टूट गया धनुष टूटते ही चाहूंओर जय श्री राम जय श्री राम, जय सियाराम का जय घोष होने लगा.इसी कड़ी में संगीतमय राम कथा में कथा व्यास देवी गौरी प्रिया श्री वृंदावान धाम के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर भक्तगण दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गए।