समाज में अपने योगदान के लिए याद किए गए जायसवाल बंधु……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर,आज़मगढ़। क्षेत्र में आरएसएस के मजबूत स्तम्भ के प्रतीक के रूप में जीवन पर्यंत कार्य करने वाले जायसवाल बंधु रामचन्द्र, शिव प्रसाद ( चेयरमैन) राम प्रसाद जायसवाल के प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले द्वारा किया गया, मंगलवार को फूलपुर कस्बा स्थित एल पी जे आदर्श इण्टर कालेज में आयोजित हुए, कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत जयसवाल परिवार ने अंग वस्त्र व जिले का उत्पाद कहे जाने वाले ब्लैक पाटरी मिट्टी के बर्तन को देकर किया,
जयसवाल बंधु के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में सर संघ संचालक दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माँ के चरणों मे नमन करते हुए कहा कि आज मुझे इन स्वयं सेवकबन्धु की प्रतिमा के अनावरण करने का अवसर मिला यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है, मैं जायसवाल बधुंओं को श्रद्धांजलि देते हुए नमन करता हूँ उन्होंने वहां उपस्थित जनसमूह व आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि नवरात्रि में समाज की मलिनता दूर हो और भारतीय हिन्दू समाज की परम्परा रही है जितना समाज से लिया उससे अधिक समाज के लिए किया है । स्वयंसेवक हमारे लिए स्मरणीय व वंदनीय हैं।हमे अपने पूर्वजों का पितृ ऋण चुकाना होता है जो समाज ऋण को समाज सेवा करके चुकाया जा सकता है, उन्होंने पूर्व नगर अध्यक्ष को नमन करते हुए कहा कि स्वर्गीय शिवप्रसाद जायसवाल आपात काल मे ही संघर्ष करने वाले व्यक्ति रहे हैं, तो डॉ राम प्रसाद जायसवाल ने चिकित्सा सेवा में निःशुल्क शिविर लगाए, राम चन्द्र जायसवाल जी ने संघ में सेवा के साथ तमाम सामाजिक कार्य के लिए सहभागिता किया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केवल विचार नही बल्कि जीवन शैली है।इसे स्वयं सेवक जीता है।रामायण के एक प्रसंग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि विभीषण केवल राम नाम जपता रहा उसे राम के दर्शन नही मिले। राम का काम करने से उसे राम का दर्शन ही नही बल्कि सानिध्यता मिली। नवरात्रि एक संकल्प का दिवस है जिससे समाज को एक नई दिशा मिलती है, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि जायसवाल बंधु ने समाज के सेवा के लिए खुद ही नही बल्कि परिवार को भी इसमें जोड़ दिया, वे वंदनीय हैं, उन्होंने देश के समृद्ध समाज से अनुरोध करते हुए कहा कि समाज के समृद्ध लोग केवल परिवार ही नही देश व समाज को भी समृद्ध करें, समाज का मूल विकास शिक्षा से होगा, अध्यक्ष आलोक चक्रवाल ने कहा कि यह एक दुर्लभ क्षण है।हमे आज तमाम विभूतियों का सानिध्य मिल रहा है, नाथ सम्प्रदाय ने राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान दिया है।अपनी भारतीय संस्कृति के कारण ही हमारा देश आक्रांताओं व लुटेरो से लूटने के बाद भी अपने को सुरक्षित बनाए रखा है।
भारतीय मजदूर संघ संगठन मंत्री उत्तर मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष अनुपम जायसवाल कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिजनो का परिचय कराते हुए कहा कि आजमगढ़ का नाम केवल आतंक के कारण नही जाना जाता बल्कि अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी , राहुल सांकृत्यायन, आदि के साथ तमाम लोगो के कारण भी अपनी पहचान बनाया है, आज हम अपने अतिथियों का स्वागत आज़मगढ़ के ब्लैक पॉटरी के बर्तन व अम्बेडकर नगर के उत्पाद वस्त्र अंगवस्त्रम से कर रहे है।
इस अवसर पर आलोक चक्रवाल गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ ,पूर्वांचल विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति श्री राजाराम यादव, महाराज सुहेलदेव राज्य विश्विद्यालय के कुलपति प्रदीप शर्मा चंद्रशेखर सिंह विश्विद्यालय के कुलपति संजीत गुप्ता,पूर्व सांसद नीलम सोनकर,भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, सुमित सिंह,राजेंद्र जी सह विभाग संचालक,महेश जी काशी प्रान्त, विजय पाठक जी,नरेंद्र सिंह, संजय राय,आदि रहे, संचालन कामेश्वर पांडेय ने किया।