शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए प्रयासरत सामाजिक संगठन ज़ेड.एफ.एम……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। विधानसभा क्षेत्र फूलपुर के ग्रामीण इलाकों में ज़ेड.एफ.एम संस्थापक जीशान अहमद खान व मंडल उपाध्यक्ष भारत रक्षा दल के नेतृत्व में सर्व शिक्षा अभियान को बल देने के उदेश्य के अंतर्गत विभिन्न जगहों आंधीपुर, पिपरी, सदरपुर बरौली, सुदनीपुर, चकनूरी सहित आदि स्थानों पर छात्र-छात्राओं अभिभावकों और शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच पदाधिकारी द्वारा वार्ता किया गया, साथ ही छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी कॉपी किताब आदि दिया जाता है साथ ही गैर सरकारी व वित्तविहीन शिक्षक सेवा से जुड़े लोगों को बताया गया कि प्रत्येक माह उनको सामाजिक संगठन (ज़ेड एफ एम ) की तरफ से नगद प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है,
सोमवार को संगठन के पदाधिकारीगण प्रवक्ता रफीक फूलपुरी,विधानसभा अध्यक्ष मदनलाल, कोषाध्यक्ष शादमान, सचिव पूर्व प्रधान महेंद्र आदि लोगों ने अध्यापकों से विस्तार पूर्वक शिक्षा पर विचार विमर्श किया।