पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक संपन्न; पत्रकारों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

संगठन को विस्तार करने और मजबूती पर बल दिया गया

फूलपुर /आजमगढ़। फूलपुर एक्सप्रेस न्यूज़ कार्यालय पर जिला अध्यक्ष वशिष्ठ मौर्य की अध्यक्षता में व अशफाक अहमद संगठन मंत्री के संचालन में पत्रकार संगठन की मासिक बैठक संपन्न हुई, जिसमें देश प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमलों सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही पत्रकारों की अन्य समस्यों पर विचार विमर्श किया गया,

पत्रकार एकता संघ के जिला संगठन मंत्री अशफाक अहमद ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले या पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार की उपलब्धियां, खामियाँ व सरकारी योजना को जनता तक पहुंचा कर उन्हें जागरूक करने का काम करता है,

आज के दौर में सही न्यूज़ कवर करने पर कुछ गुंडों माफियाओं, यहाँ तक कि सत्ता के मद में चूर नेताओं द्वारा पत्रकारों को धमकाने के साथ न्यूज़ कवर करने से भी रोका जाता है उनकी सच्चाई जनता के बीच में उजागर कर दिया गया तो पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा लगाकर प्रशासन द्वारा उसे फसाने का कार्य किया जाता है इस अवसर पर पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष बीके मौर्य ने कहा कि किसी पत्रकार के ऊपर न्यूज़ कवरेज करते समय यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो पत्रकार संग उसके लिए कंधों से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा और मजबूती के साथ व्यवहारिक व कानूनी लड़ाई लड़ा जाएगा,

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संगठन को विस्तार करने और मजबूती पर बल दिया गया इस मौके पर मनोज, विनोद शर्मा, चंदन गुप्ता, अशोक यादव, उमेश राजभर, सचिन यादव, मूलचंद यादव, इंद्राज यादव, मनोज, विजय शंकर यादव, प्रशांत यादव, एडवोकेट जुनैद आजमी अनिल यादव, विजय यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट, ब्यूरो विनोद शर्मा

ये भी पढ़ें...