प्रधान का प्रयास लाया रंग, जल्द मरम्मत होगा फूलपुर पुराना मिर्चा मंडी का क्षतिग्रस्त मार्ग, RSS के सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबले के आगमन से पहले कार्य होगा पूर्ण!

Share

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबले के आगमन से पहले दुरुस्त होगा मार्ग…..

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर,आज़मगढ़। ऊदपुर ग्राम सभा व फूलपुर नगर पंचायत  के मध्य जर्जर हो चुके मार्ग को काफी प्रतीक्षा के बाद अब जल्द ही दुरुस्त होने की संभावना को बल मिल गया है,इसमें ग्राम प्रधान ऊदपुर के पहल से सरकारी पशु अस्पताल से लेकर नगर में आने वाली जर्जर सड़क जल्द ही बनना प्रारंभ होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को कस्बा स्थित एलपीजे आदर्श इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबले के आगमन को देखते हुए ग्राम प्रधान उदपुर अमित यादव माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ग्राम ऊदपुर से फूलपुर नगर के सरहद तक टूटी सीसी सड़क हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। जो की राज्य सरकार द्वारा सड़क बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क की मापन कार्य किया गया। सड़क की लम्बाई लगभग 300 मीटर व लागत लगभग 18 लाख रुपए से बनेगी। इस सम्बन्ध में उदपुर ग्राम प्रधान अमित कुमार यादव ने बताया कि बहुत जल्दी सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा। इस सड़क के बनने से राहगीरों व छात्र-छात्राओं को आने-जाने में सुविधा होगी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!