गुज़रात से मुंबई अब उप्र खेतासराय में शेर दिखने का वीडियो हुआ वायरल, अपुष्ट वीडियो से अफवाह का बाजार गर्म होने से लोगों में दहशत!

चहल कदमी करते शेर का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

लखनऊ। जौनपुर जिले के खेतासराय में शेर दिखने की बात सामने आ रही है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार 11 और 12 सितम्बर तारीख रात्रि का यह वीडियो एक पेट्रोल पंप के पास का है जिसमें एक वयस्क शेर बाकायदा चहल कदमी करते हुए दिख रहा है, रात के अंधेरे में पेट्रोल पंप पर लगे लाइटों के उजाले के बीच कुछ कुत्ते वहां भौंक रहे हैं, और उसी के कुछ दूरी पर एक कार गुजरती नजर आ रही है,

लेकिन अपुष्ट तरीके से वायरल वीडियो ने लोगों में दहशत फैला दिया है, जबकि भौगोलिक स्थिति के अनुसार पूर्वांचल के यह स्थान किसी भी तरीके से शेरों के लिए प्रतिकूल नहीं है, फिलहाल अपुष्ट खबरों के हवाले से यह अफवाह जोरों पर है कि खेतासराय के पास पेट्रोल टंकी के समीप शेर देखा गया है,

इस संबंध में ना ही स्थानी थाना, प्रशासन या वन विभाग ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। उपजिलाधिकारी शाहगंज अंकित कुमार ने भी इस तरह के किसी भी घटना क्रम से इनकार किया है, उन्होंने इस वीडियो को पूरी तरीके से फर्जी बताया है, और इस तरह के अफवाह फैलाने से सभी लोगों को बचने को भी कहा है, और इस संबंध में किसी भी अफवाह या शेर दिखने की वीडियो की पुष्टि समाचार चैनल, समाचार पोर्टल, हिंदी साप्ताहिक फूलपुर एक्सप्रेस नहीं कर रहा है, इस तरह के किसी भी अफवाह को अपने विवेका अनुसार ही ग्रहण करें।

वहीं वायरल जांच में या पता चला है कि इससे पहले भी महाराष्ट्र के पनवेल के 9 कर्नाला पक्षी अभयारण्य में एक पेट्रोल पंप पर खुले में घूमते शेर का एक (जो कि यही वीडियो है ) वीडियो इसी समय सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था । वीडियो में ऐसा कहा जाता है कि यह वीडियो अभयारण्य से गुजरने वाले मुंबई-गोवा राजमार्ग पर नायरा कंपनी के पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी द्वारा बनाया गया था। जब की इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि यह वीडियो करनाला पक्षी अभयारण्य क्षेत्र का नहीं, बल्कि गुजरात का है और आप देख सकते हैं कि यह वीडियो 20 अगस्त को गुजराती चैनल जीएसटीवी पर प्रसारित किया गया था, अब वहीं इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खेतासरण शाहगंज तहसील का बताकर प्रसारित व वायरल किया जा रहा है,

 

ये भी पढ़ें...