राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर 94 वोट हासिल कर, बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष घोषित….
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र की प्रमुख की प्रमुख धर्मशाला व कुटी बाबा परमहंस मंदिर, धर्मशाला के देखभाल व बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंगलवार की शाम एक सामूहिक खुली बैठक का आयोजन बाबा परमहंस कुटी प्रांगण में बाबा परमहंस धर्मशाला, बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के निःवर्तमान प्रबंधक राकेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता व अपील पर आयोजित हुआ,
जिसमें सैकड़ो की संख्या में कस्बे वासी उपस्थित हुए, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राकेश विश्वकर्मा ने निजी कार्य कारणों से मंदिर धर्मशाला प्रबंधन से अपने आप को हटने की बात करते हुए कहा कि आज इस मंदिर के प्रबंधन को लेकर एक सर्व समिति से अध्यक्ष व कार्य समिति घोषित की जाए, जिसको लेकर उपस्थित जनसमूह में तरह-तरह की चर्चा होने लगी, और वहां उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए,
फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने उक्त बाबा परमहंस धर्मशाला कुटी में नगर पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन धर्मशाला रैन बसेरा का जिक्र करते हुए दो प्रबंधन समितियां के बीच विवाद (संजय सेठ स्वo दत्ताराम बनाम राकेश विश्वकर्मा) जो स्थानीय एसडीएम न्यायालय में धारा 145 लागू करते हुए लंबित है इसका जिक्र करते हुए कहा कि जब तक उक्त मुकदमा चल रहा है किसी प्रकार की अन्य व्यवस्था बनाना उचित नहीं है, जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नई समिति के गठन को मंजूरी दे दी, बैठक में काफी हो हल्ला होते देख बैठक संचालन की कमान निखिल जायसवाल, मनोज सेठ ने संभाली इसके बाद कई बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद या निर्णय हुआ कि उक्त धर्मशाला समिति कमेटी के अध्यक्ष को पहले चुना जाए जिस पर नाम का प्रस्ताव माँगा गया तो उसमें कुल पांच नाम आए जिसमें (1)विजय जायसवाल (2) राजेश मोदनवाल चुट्टूर (3) हरिप्रसाद सोनी(4) अमरनाथ बरनवाल सामाजिक सोच (5) सुरेश मौर्य, का नाम सामने आया, मौके पर पांच अध्यक्ष पद के लोगों के सामने आने के बाद वहां सर्वसम्मति से फैसला होने में पेच फसता देख वोटिंग के जरिए चुनाव कराने का निर्णय लिया गया,
जिसके बाद वहां उपस्थित पत्रकारों के देखरेख में चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिसमें कुल 134 वोट पड़े, जिसमें हरिप्रसाद सोनी को एक वोट, अमरनाथ गुड्डू (सामाजिक सोच) को दो वोट, सुरेश मौर्य को 13 वोट, विजय जायसवाल को 24 वोट, और राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर को कुल 94 वोट हासिल हुई जिसके बात हलवाई समाज के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर को अध्यक्ष चुन लिया गया, हालांकि चुनावी प्रक्रिया के बीच भी चुनाव के निष्पक्षता को लेकर हो हल्ला होता रहा, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल ने सवाल खड़े किए, लेकिन वोट प्रतिशत में जीत का अंतर देखते हुए अन्य लोगों ने चुनाव संपन्न कराने में सहमति जाहिर की, इसके बाद अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों ने राजेश मोदनवाल को मिष्ठान खिलाकर बधाई, शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर राजेश मोदनवाल ने कहा कि मैं तन मन धन से बाबा की सेवा करता हूं और करता रहूंगा साथ ही धर्मशाला के व्यवस्था बनाए जाने में श्रद्धा पूर्वक व ईमानदारी से कार्य करूंगा, मै समाज के लोगो को एकजुट कर विचार विमर्श कर कार्य करूंगा। मन्दिर में बने धर्मशाला में नगर पंचायत प्रशासन का अनावश्यक हस्तक्षेप को समाप्त करवाऊंगा। मन्दिर परिसर में सारे कार्य रजिस्टर्ड न्यास ट्रस्ट द्वारा कराए जाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय जायसवाल, विनोद फ़ौजी, बरनवाल संजू बरनवाल, दशरथ हलवाई, अवधेश, राजीव, अतुल, अभय सिंह लालू, मनीष, मनोज, अखिलेश, विकास, चन्दन, अर्जुन, दीपक, अजय, चुन्नू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।