शिक्षकों, कर्मचारी 2 सितंबर से 6 सितंबर तक एनपीएस और यूपीएस के विरोध में काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे….
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। एम एम ओ पीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर सोमवार से जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों यूपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य करना शुरू किया। यह अभियान 2 से 6 सितंबर तक चलेगा। विजय कुमार बंधु ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों से इसके लिए आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि 2 सितंबर से 6 सितंबर तक एनपीएस और यूपीएस के विरोध में हम लोग काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। आजमगढ़ जनपद में अटेवा में जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने भी जनपद में इसके लिए आह्वान किया था। प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष के आह्वान पर जनपद के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सोमवार से काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। एक तरफ जहां शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया तो दूसरी तरफ सफाई कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सफाई कार्य किया।
जनता इंटर कालेज अंबारी में माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) के आह्वाहन पर बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने यूपीएस के खिलाफ विरोध किया। प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष विक्रम, रामसकल यादव, अंगद सिंह यादव, सुमित यादव, मो कासिफ, सुरेश चंद गुप्ता, प्रहलाद यादव, सत्यप्रकाश यादव, नरेंद्र चौरसिया, डॉ रफीउद्दीन, डॉ अमरनाथ बिंद, देवेश कुमार, अभिषेक कुमार, रविन्द्र कुमार यादव, सूर्यबली, संजय, दिनेश आदि रहे। शिक्षकों का कहना है कि हमें ओपीएस के अलावा किसी भी प्रकार की पेंशन मंजूर नहीं है। हम लोग प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार ओपीएस के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। यह अभियान 6 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
रिपोर्ट….वीरेंद्र यादव