नगर पंचायत माहुल में प्रशासन ने किया अतिक्रमण हटाने की शुरुआत, बाज़ार में मचा हड़कंप!

माहुल नगर पंचायत बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की शुरुआत….

फूलपुर एक्सप्रेस 

अंबारी (आजमगढ़) नगर पंचायत माहुल स्थानीय बाजार में सड़क की पटरियों पर से मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई ।नायब तहसीलदार फूलपुर अनुराग सिंह और अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया यह अभियान दिन में एक बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चला।जिसमे 10 दुकानों के चबूतरे तोड़ने के साथ साथ पटरियों पर चूने से निशान लगाया गया। जब प्रशानिक अमला,पुलिस बल के साथ सर्व प्रथम माहुल के अहरौला रोड पर बुलडोजर लेकर पहुंचा और सड़क की पटरियों के दोनो तरफ 12 फीट की दूरी पर चूने से निशान लगवाना शुरू किया।और लोगो के अस्थाई अतिक्रमण को हटवाते हुए बाजार के मुख्य चौक तक गया कार्रवाई की गई तो हड़कंप मच गया। इस दौरान अतिक्रमण की जद में आई 10दुकानों के चबूतरे को बुलडोजर से तुड़वा दिया ।प्रशासन की इस कार्यवाही से बाजार में अफरा तफरी का माहौल देखा गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह,इंद्रमणि पटेल,सुरेंद्र निषाद,बरूण निषाद, माजिद अंसारी,प्रभाकर यादव आदि रहे। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की जा चुकी है।बाजार बड़ी है इस लिए एक दिन में ही हर जगह का अतिक्रमण हटाना संभव नहीं है।जल्दी ही फिर अभियान चला कर माहुल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जायेगा।

रिपोर्ट… बीरेंद्र यादव 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!