चिकित्सक के प्रयास को लोगों ने किया सलाम….
फूलपुर एक्सप्रेस
अंबारी आजमगढ़ । राजकीय पशु चिकित्सालय गड्दोपुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने भैंस के गर्भ में मृत पड़े बच्चे को मंगलवार को सर्जरी कर बाहर निकाल जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही भैंस को नया जीवन दान दिया।अपना पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया ।
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के नरवें गांव का पशु पालक वीरेंद्र शर्मा भैंस के प्रसव को लेकर काफी परेशान रहा। बताया जा रहा है कि टारसन की वजह से बच्चा पैदा नहीं हो पा रहा था । उसी में उसकी मौत हो गई थी।इसी बीच उसने डॉक्टर पालीवाल से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा किया। बहरहाल मंगलवार को चिकित्सक द्वारा सफलता पूर्वक सर्जरी कर मृत बच्चे को बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया गया । पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट… वीरेंद्र यादव
